हिन्दुस्तान की गौरवगाथा हैं पहलवान फोगाट बहनें
दंगल फिल्म के पांच साल हुए पूरे
वाराणसी की सिंह सिस्टर्स भी कम नहीं
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। बेटियां जिस तरह आगे बढ़कर हर क्षेत्र में मुल्क को गौरवान्वित कर रही हैं, उससे समाज की सोच बदली है। खेल का क्षेत्र तो भारतीय बेटियों की गौरवगाथा से खासा पुलकित है। वाराणसी की सिंह सिस्टर्स और बलाली (हरियाणा) की फोगाट बहनों की तो कहने ही क्या, इन बेटियों की प्रशंसा को शब्द कम पड़ जाते हैं। आओ पढ़ें कि दंगल फिल्म के पांच साल बाद महाबीर की वीर बेटियों ने क्या-क्या हासिल किया।
आमिर खान की शानदार और सुपरहिट फिल्म दंगल को पांच साल पूरे हो गए हैं। रेसरल महावीर फोगाट के सपने और उनकी बेटियों की मेहनत और सफलता को दिखाने वाली इस फिल्म ने उस वक्त सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म में आमिर खान महावीर फोगाट बने थे और उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगाट का रोल फातिमा शेख और सान्या मलहोत्रा ने निभाया था। पांच साल पूरे हुए हैं तो जानना जरूरी है कि बतौर रियल और रील लाइफ में फोगाट बहनें कहां पहुंचीं।
जहां तक रियल फोगाट बहनों की बात करें दोनों ही बहनों ने इन पांच सालों में काफी मेहनत की है और कई कीर्तिमान स्थापित किए। इनके परिवार के लिए अफसोसजनक लम्हे भी आए जब इनकी कजिन बहन रितू फोगाट ने आत्महत्या की। बड़ी बहन गीता फोगाट के लिए पिछले पांच साल काफी शानदार बीते, उनका करियर भी अच्छे स्तर पर पहुंचा और उन्होंने रेसलर पवन सरोहा से शादी की। उन्हें अर्जुन के रूप में पुत्ररत्न की प्राप्ति भी हुई।
2012 की विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद गीता ने फिर शानदार वापसी की और इसी साल यानी 2021 में नेशनल चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चैम्पियनशिप अपने नाम की। दरअसल, 2019 में मां बनने के बाद गीता फोगाट ने अन्तरराष्ट्रीय खेल से ब्रेक लिया था और शानदार वापसी करके इस साल फिर अपना दम-खम दिखाया। गीता की तरह बबिता ने भी 2018 में कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती का गोल्ड मेडल जीता। इसी साल यानी 2021 में बबिता को भी उनके सपनों का राजकुमार मिल गया। जी हां बबिता पहलवान ने पहलवान और भारत केसरी विनर विवेक सोहाग से शादी की।
फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा
अब करते हैं रील लाइफ फोगाट बहनों की बात। गीता बनी फातिमा शेख और बबीता बनी सान्या मल्होत्रा का करियर भी इन पांच सालों में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सान्या मल्होत्रा जहां दंगल के बाद शकुंतला देवी और बधाई हो में दिखाई दीं। वहीं हाल में आई उनकी फिल्म पगलैट और मिनाक्षी सुंदरेश्वर को काफी सराहा गया।
फातिमा सना शेख को दंगल के तुरंत बाद काफी शोहरत मिली और उन्हें आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में काम करने का मौका मिला। हालांकि इस बड़े प्रोजेक्ट का फातिमा को ज्यादा फायदा मिल नहीं पाया और इन पांच वर्षों में वह कम ही फिल्मों में दिखाई दी हैं। लूडो, सूरज पर मंगल भारी जैसी फिल्मों में उन्हें देखा जा सकता है। आपने अगर कमल हासन और तब्बू की फिल्म चाची 420 देखी हो तो उसमें गौर कीजिएगा तब्बू की बेटी बनी बच्ची फातिमा सना शेख ही थी। अनुराग कश्यप की फिल्म लूडो यूं भले ही बड़ी कामयाब फिल्म नहीं बन पाई लेकिन इसमें फातिमा सना शेख और सान्या ने दंगल के बाद एक बार फिर साथ काम किया है।