कैरोलिना प्लिसकोवा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर

अभ्यास के दौरान दाहिने हाथ में लगी चोट
नई दिल्ली।
विश्व की चौथे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को प्लिसकोवा के हवाले से इसकी जानकारी दी। प्लिसकोवा ने बताया, 'दुर्भाग्य से, कल अभ्यास के दौरान मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई और इसलिए मैं इस साल एडिलेड, सिडनी और ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाऊंगी।'
29 वर्षीय प्लिसकोवा 2019 में इस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। यहां उन्हें नाओमी ओसाका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। चेक गणराज्य की खिलाड़ी इस साल विंबलडन के फाइनल में पहुंचीं और इसके बाद यूएस ओपन में क्वॉर्टरफाइनल तक का सफर तय किया।
प्लिसकोवा टूर्नामेंट से बाहर होने वाली इकलौती खिलाड़ी नहीं हैं, उनसे पहले सेरेना विलियम्स, बियांका एंड्रेस्कू और रोजर फेडरर भी अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत अगले साल 17 जनवरी से होगी।  

रिलेटेड पोस्ट्स