लीग पर कोविड संक्रमण का साया

मैनचेस्टर यूनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड का मैच स्थगित
नई दिल्ली।
इंग्लिश प्रीमियर लीग पर एक बार फिर से कोरोना की मार पड़ी है। मैनचेस्टर यूनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मुकाबला कोविड-19 की भेंट चढ़ गया है। यह तीन दिनों में दूसरा मैच है जिसे महामारी की वजह से स्थगित करना पड़ा। गौरतलब है कि एक हफ्ते में 3805 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ की जांच हुई। इसमें 42 लोग संक्रमित पाए गए जो पिछले हफ्ते की तुलना में 12 अधिक है। 
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शनिवार को नॉरविच को 1-0 से जीत दर्ज की थी और इसके बाद क्लब के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ संक्रमित मिले। प्रीमियर लीग बोर्ड ने यूनाइटेड द्वारा मंगलवार को होने वाले मैच को स्थगित करने के सुझाव को स्वीकार करते हुए इसे रोक दिया।
इससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से पिछले रविवार को टॉटेनहैम का मुकाबला स्थगित करना पड़ा। तब क्लब के आठ खिलाड़ी संक्रमित मिले थे। इसके अलावा नॉरविच और एस्टन विला फुटबॉल क्लब में भी कोरोना महामारी के कई मामले सामने आए हैं। 
ब्रिटेन में इस वक्त कोरोना का ओमीक्रॉन वैरिएंट तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से वहां फिर से पाबंदियां लगाई जा रही हैं। वहां की सरकार अब सभी से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और बूस्टर वैक्सीन लगाने की अपील कर रही है।

रिलेटेड पोस्ट्स