ग्वालियर के मुक्केबाजों ने सोनीपत में दिखाया जलवा

ऋषभ सिंह सिकरवार का एशियन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए चयन

खेलपथ संवाद

ग्वालियर। सोनीपत (हरियाणा) में 23 से 31 जुलाई तक हुई चौथी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में ग्वालियर बॉक्सिंग फीडर सेंटर के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता हासिल करने वाले ऋषभ सिंह सिकरवार का चयन दुबई में होने वाली एशियन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है।

गौरतलब है कि सोनीपत में हुई चौथी जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में ग्वालियर बॉक्सिंग फीडर सेंटर के तीन होनहार प्रतिभाशाली मुक्केबाजों गौरव बघेल, ध्रुव गुर्जर तथा ऋषभ सिंह सिकरवार ने सहभागिता की थी। गौरव बघेल और ध्रुव गुर्जर जहां क्वार्टर फाइनल तक चुनौती पेश कर सके वहीं ऋषभ सिंह सिकरवार ने खिताबी जीत दर्ज करते हुए ग्वालियर का गौरव बढ़ाया।

ऋषभ सिंह सिकरवार ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में सर्विसेज, दिल्ली तथा मेजबान हरियाणा के मुक्केबाजों को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक से अपना गला सजाया। ऋषभ सिंह सिकरवार की इस शानदार सफलता को देखते हुए भारतीय मुक्केबाजी संघ ने उसका चयन अगले महीने दुबई में होने वाली एशिय़न मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में किया है। यह समूचे मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

ऋषभ की इस शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी आशीष पाण्डेय तथा ग्वालियर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव तरनेश तपन ने बधाई देते हुए एशिय़न मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में उसे बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर बॉक्सिंग फीडर सेंटर के मुक्केबाजों को मुख्य प्रशिक्षक पंकज प्रवीण तथा सहायक प्रशिक्षक एकता यादव इस खेल के गुर सिखाते हैं। इस सफलता के लिए यह दोनों प्रशिक्षक भी बधाई के पात्र हैं।       

 

रिलेटेड पोस्ट्स