प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने दी खिलाड़ियों को शाबासी

कहा- सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में कोई कमी नहीं आने देगी

खेलपथ प्रतिनिधि

ग्वालियर। प्रदेश के खिलाड़ी बेटे-बेटियों के लिए सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं रखी जाएगी। खिलाड़ी ऐसे ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम गौरवान्वित करते रहें। प्रदेश की सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ है और रहेगी। उक्त उद्गार प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र ने खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए व्यक्त किए।

प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने डबरा नगर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान नगर एवं प्रदेश के खिलाड़ियों से अपने निवास स्थान पर मुलाकात की। इस अवसर पर हाल ही मध्य प्रदेश को टेनिस वॉलीबाल में कांस्य पदक दिलाने वाले डबरा के खिलाड़ियों की भूरि-भरि प्रशंसा की। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश टेनिस वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव मुकेश बाथम की अगुआई में प्रदेश के खिलाड़ियों ने केरल में हुई 22वीं राष्ट्रीय यूथ एवं मिनी टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक से अपने गले सजाए।

मध्य प्रदेश यूथ एवं मिनी टीम के कोच एवं मैनेजर शुभम जैन, रविंद्र जाट, कंचन परिहार, आर्यन दुबे के निर्देशन में प्रत्येक वर्ग में खिलाड़ियों ने अपने खेल की छाप छोड़ते हुए यह साबित किया कि मध्यप्रदेश में टेनिस वॉलीबाल कितने अच्छे ढंग से संचालित हो रही है। मध्य प्रदेश टीम से विश्वजीत जाट, लोकपाल जाटव, अरुण पचौरी, सौरव साहू, राहुल बघेल, अंबर यदुवंशी, सुजल, आयुष यदुवंशी, गौरी दुबे, पूनम पाराशर एवं डॉली परमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों के डबरा नगर आगमन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने समस्त खिलाड़ियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। इस अवसर पर विकास गुप्ता, दीपक जैन, मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबाल संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप केसरवानी, खबीर मोहम्मद गोरी, सचिन पाटीदार, अनुराग शर्मा, सुनील कुमार तिवारी, माधुरी शर्मा, अजय दुबे, आरडी नामदेव, सुजीत दहिया, अनिल सिंह, काजल यादव, महिमा मांझी, सलिल शिवहरे, के.सी. पुरोहित, आशुतोष कुशवाहा आदि ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

रिलेटेड पोस्ट्स