हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करें खिलाड़ीः सौरव गुर्जर

मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल टीम केरल रवाना

खेलपथ प्रतिनिधि

डबरा (ग्वालियर)। खिलाड़ी हमेशा अपना लक्ष्य तय कर तैयारी करें उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। यदि आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो हर मुश्किल आसान नजर आएगी उक्त उद्गार डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर सौरव गुर्जर ने डबरा के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए व्यक्त किए।

मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल संघ के सचिव मुकेश  बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च से 29 मार्च 2021 तक राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन केरल में किया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल की टीम भी सहभागिता करेगी।

मध्यप्रदेश टेनिस वॉलीबॉल की टीम में डबरा नगर से बालक वर्ग में विश्वजीत जाट, लोकपाल जाटव, अनुज पचौरी, सौरव साहू, राहुल बघेल (डबरा नगर), पवन चौरसिया, आयुष एवं अम्बर (छिंदवाड़ा), प्रशांत (नरसिंहपुर। से  बालक वर्ग की मध्य प्रदेश टीम में जौहर दिखाएंगे। बालक टीम का कोच शुभम जैन को बनाया गया है। बालिका वर्ग की टीम में डाली परमार, पूनम पाराशर, गौरी दुबे (डबरा नगर), सुप्रीत कौर जबलपुर, मुस्कान नरसिंहपुर का चयन मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल की टीम में किया गया। बालिका टीम का कोच कंचन परिहार को बनाया गया है। रविंद्र जाट को रेफरी नियुक्त किया गया है।

डबरा के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के मध्य प्रदेश टीम में चयन होने पर अमेरिका से प्रवास से वापस आए डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर सौरव गुर्जर ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं नगर के सभी चयनित खिलाड़ियों को माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाड़ी मंगला एक्सप्रेस से 25 मार्च को केरल के लिए रवाना हुए। नगर के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं डबरा से विधायक सुरेश राजे, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विकास गुप्ता, पंकज दुबे, दीपक जैन, अभिषेक माझी, हरसिल ठाकुर, सलिल शिवहरे आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिलेटेड पोस्ट्स