ग्वालियर की हॉकी बेटियां बनीं मध्य प्रदेश चैम्पियन

खिताबी मुकाबले में जबलपुर को दी 10-0 की करारी शिकस्त

खेलपथ प्रतिनिधि

दमोह। स्थानीय एस्ट्रोटर्फ मैदान पर मध्य प्रदेश हॉकी संघ द्वारा संचालित हॉकी दमोह के तत्वावधान में आयोजित सीनियर महिला अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता के आखिरी दिन फाइनल मुकाबले में ग्वालियर की जांबाज बेटियों ने जबलपुर को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से करारी शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्बा जमाया। खिताबी मुकाबले में नीरज राणा ने चार, उपासना सिंह ने तीन, नवदीप कौर, प्रियंका परिहार और प्रतिभा आर्य ने एक-एक गोल किया।  

बुधवार को हुए खिताबी मुकाबले में दमोह के खेलप्रेमियों को उम्मीद थी कि ग्वालियर और जबलपुर के बीच कांटे की टक्कर होगी लेकिन नीरज राणा की अगुआई में ग्वालियर की धाकड़ बेटियों ने जबलपुर को कहीं का नहीं छोड़ा। जबलपुर टीम की खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन से हॉकी प्रेमियों को निराशा हाथ लगी। पूरे मुकाबले में 10 खिलाड़ियों से खेल रही जबलपुर टीम रक्षात्मक नजर आई, जिसके कारण ग्वालियर की खिलाड़ियों ने जब चाहा उस पर गोल दागा। हार-जीत के इस अंतर से साफ हो गया कि ग्वालियर के खिलाफ मध्य प्रदेश की कोई टीम जीत तो क्या बराबरी का मुकाबला भी नहीं खेल सकती।

खिताबी मुकाबले में तकनीकी सहायक की भूमिका रैना यादव, राजीव खोसला ने निभाई और निर्णायक के रूप में प्रवीण यादव, तरुण नामदेव, बी.डी. शर्मा, फिरोज खान, विवियन राम ने सेवाएं दीं। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, आधारशिला संस्थान सीआईसीएम के डायरेक्टर डॉ. अजय लाल और भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया ने खिताबी मुकाबले का लुत्फ उठाया।

खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. अजय लाल ने कहा कि यह दमोह का सौभाग्य है कि यहां इतने बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। श्री मलैया ने ग्वालियर की खिलाड़ियों को इसी तरह का करिश्माई खेल नेशनल में भी दिखाने का आह्वान किया। मालती असाटी ने प्रदेश भर से आई खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह दमोह नगरी का सौभाग्य है कि आप सभी का खेल देखने का सुअवसर मिला। ललित नायक ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि दमोह की मेजबानी में यदि कोई कमी रह गई हो तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।

उधर, इस शानदार खिताबी जीत पर ग्वालियर में भी खुशी की लहर रही। हॉकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, हॉकी ग्वालियर के एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित तोमर, तरनेश तपन, मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक परमजीत सिंह बरार, एनआईएस हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर, शत्रुघन सिंह जादौन, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हसरत कुरैशी, दिलशाद खान,  कोमल चौहान, दीपक बाथम, रियाजुद्दीन, नरेश नरवारे, अजय सुर्वे, जीतेंद्र सिंह भदौरिया, सत्येंद्र सिंह भदौरिया, मनोज परिहार, राजकुमार वरुण, अशोक कुशवाह, सतीश राजपूत आदि ने  ग्वालियर को राज्य चैम्पियन बनाने वाली बेटियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी शानदार खेल दिखाने की शुभकामनाएं दींl टीम की कोच और मैनेजर संगीता दीक्षित तथा रईस कुरैशी ने कहा कि प्रतियोगिता में ग्वालियर टीम ने शानदार खेल दिखाकर न केवल खिताब जीता बल्कि दमोह के हॉकी प्रेमियों का दिल भी जीत लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स