जोकोविच ने जीता नौवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब

पोलासेक, डोडिग को युगल खिताब
मेलबर्न।
दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां पुरुष एकल फाइनल में देनिल मेदवेदेव को हराकर नौवीं बार खिताब जीता। जोकोविच का यह 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। इसके साथ ही उसने रोजर फेडरर और राफेल नडाल के पुरुष एकल में रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने की ओर कदम बढ़ाए हैं। 
जोकोविच ने दमदार सर्विस और रिटर्न के अलावा बेसलाइन पर दबदबा बनाते हुए मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर मेलबर्न पार्क में लगातार तीसरी खिताबी जत दर्ज की। एक समय उन्होंने 13 में से 11 गेम जीतकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत की। जोकोविच ने पिछले 10 में से 6 बड़े टूर्नामेंट जीते हैं जिससे कम से कम 8 मार्च तक उनका दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बने रहना तय है। इससे वह 311 हफ्तों तक शीर्ष स्थान पर रहेंगे और फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव अपने दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रहे थे। इससे पहले 2019 अमेरिकी ओपन के फाइनल में भी उन्हें नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी और उन्हें अब भी अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब का इंतजार है। जोकोविच ने इसके साथ ही रूस के 25 साल के खिलाड़ी के लगातार 20 जीत के क्रम को भी तोड़ दिया। 
फिलिप पोलासेक और इवान डोडिग की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को यहां पिछले साल के चैंपियन राजीव राम और जो सेलिसबरी को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता। स्लोवाकिया के पोलासेक और क्रोएशिया के डोडिग ने अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के सेलिसबरी की पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटा 28 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स