राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने ठोके 166 रन

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़ अपनी बल्लेबाजी से जूनियर लेवल पर काफी प्रभावित कर रहा है। बीटीआर शील्ड अंडर-14 ग्रुप-1, डिवीजन-2 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उनकी टीम माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल पहुंच गई है। समित द्रविड़ की सेंचुरी के दम पर उनकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। तीन महीने में दो डबल सेंचुरी लगाने वाले समित ने 131 गेंद पर 166 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। इस दौरान समित ने 24 चौके जड़े।
समित ने इसके अलावा 34 रन देकर चार विकेट भी लिए। समित के इस प्रदर्शन के दम पर माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल ने विद्याशिल्प अकाडमी को बड़े अंतर से हराया। माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 330 रन बनाए, जवाब में विद्याशिल्प अकैडमी 38.5 ओवर में 182 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इससे पहले अंडर-14 बीटीआर शील्ड मैच में समित ने कुछ दिन पहले ही डबल सेंचुरी ठोकी थी। दो महीने पहले भी समित के बल्ले से एक डबल सेंचुरी निकली थी। समित ने अपनी बल्लेबाजी से अभी तक काफी प्रभावित किया है। वो अपने पिता की तरह की लंबी पारियां खेलने में माहिर नजर आने लगे हैं। द्रविड़ को मिस्टर भरोसेमंद के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई है।

रिलेटेड पोस्ट्स