राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में खेलेंगी काशी की आकांक्षा व पायल

फेडरेशन ने भेजी सूची, वाराणसी की बेटियां ऐसे करती हैं अभ्यास
खेलपथ संवाद
वाराणसी। राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में काशी की दो बेटियां खेलेंगी। स्कूल फेडरेशन ने इसके लिए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। यूपी की दस सदस्यीय बालिका टीम में वाराणसी की आकांक्षा और पायल यादव को जगह मिली है।
कुश्ती कोच रोशन कन्नौजिया ने बताया कि रविंद्रपुरी स्थित गोस्वामी तुलसी दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आकांक्षा यादव का चयन 43 किलो भारवर्ग में जबकि मां सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा पायल यादव का चयन 73 किलो भारवर्ग में हुआ है। राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती दिल्ली में खेली जाएगी। दोनों खिलाड़ी अंडर-17 आयुवर्ग में खेलेंगी।
स्वामीनाथ अखाड़े में करतीं हैं अभ्यास : आकांक्षा यादव कोच रोशन कन्नोजिया की देखरेख में तुलसी घाट स्थित अखाड़ा स्वामीनाथ में प्रतिदिन तीन घंटे अभ्यास करती हैं। बताया कि कुश्ती खिलाड़ी यहां पारंपरिक अखाड़े में दमकशी का अभ्यास करती हैं जबकि यहां नए मैट पर खिलाड़ी तकनीक का अभ्यास करते हैं।
काशी की बेटियों ने लगातार अभ्यास के जरिए कुश्ती के दांव को साधा है। कोच ने बताया कि आकांक्षा यादव का पसंदीदा दांव ढाक है। जब भी वह विरोधी खिलाड़ी पर ढाक दांव लगाती है उसका अंक मिलना सुनिश्चित हो जाता है। दोनों खिलाड़ी बीएचयू के शिवाजी हॉल में कोच हरीराम यादव की देखरेख में कुश्ती का अभ्यास करती हैं। मां सरस्वती इंटर कॉलेज की पायल ने साल्तो दांव साधा है। पायल यादव ने साल्तो दांव के जरिए छह बड़ी कुश्ती में स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।