बच्चों नियमित करो अभ्यासः नागले

खेल विभाग खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने को प्रतिबद्ध

खेलपथ प्रतिनिधि

ग्वालियर। मंगलवार की शाम दर्पण हाकी फीडर सेण्टर के नन्हें-मुन्ने प्रतिभाशाली हाकी खिलाड़ियों के लिए मंगलकारी साबित हुई। जिला खेल अधिकारी ग्वालियर रामाराव नागले ने नौनिहालों को स्पोर्ट्स किट देते हुए कहा कि बच्चों अपने काबिल प्रशिक्षकों के बताए तरीकों पर अमल करते हुए अनुशासन के साथ नियमित अभ्यास कीजिए। बच्चों कड़ी मेहनत कर खेलों में न केवल सफलता हासिल कर सकते हो बल्कि करियर भी बना सकते हो।

श्री नागले ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की दिशा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विभाग खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने दर्पण हाकी फीडर सेण्टर को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ क्रीड़ांगन बताते हुए प्रशिक्षक अविनाश भटनागर और संगीता दीक्षित की भी प्रशंसा की। स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी सत्येंद्र भदौरिया, वीरेंद्र भदौरिया, देवेंद्र बाथम, पुष्पेंद्र सिंह, निक्की कौशल, ममता सिंह, जितेंद्र यादव, शिल्पा जैन, इमरान खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश भटनागर ने किया।

रिलेटेड पोस्ट्स