खिलाड़ी अपने शानदार खेल से खेलप्रेमियों का दिल जीतें- सांसद शेजवलकर

11वीं अखिल भारतीय सिंधिया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

डीएफए ग्वालियर का विजई आगाज

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा आयोजित 11वीं अखिल भारतीय राजमाता विजया राजे सिंधिया फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को एलएनआईपी के हरे-भरे मैदान पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल ने की। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर प्रतियोगिता शुभारम्भ की घोषणा की।

मुख्य अतिथि सांसद शेजवलकर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मेरे द्वारा जो पौधा लगाया गया, वह आज नगर निगम ने जीवित रखा है। इस तरह के टूर्नामेंट कारगर सिद्ध होंगे। खिलाड़ी मैच जीतने से ज्यादा दर्शकों का दिल जीतें। इस अवसर पर खेल अधिकारी बी.के. त्यागी, सहायक खेल अधिकारी ओवैस सिद्दीकी, सचिव जिला फुटबॉल संघ शिववीर सिंह भदौरिया, वरिष्ठ प्रशिक्षक अयोध्या शरण शर्मा, गजेंद्र तिवारी, राजेंद्र शर्मा मास्टर आदि के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। उद्घाटन मुकाबले में मेजबान डीएफए ग्वालियर ने यंग बायज क्लब छत्तीसगढ़ को 6-0 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। ग्वालियर के जामिया ने पांचवें, 12वें तथा 57वें,  प्रकाश ने 44वें, 47वें एवं मिली ने 62वें मिनट में गोल किए।

रिलेटेड पोस्ट्स