ग्वालियर में खेलेंगी ओकिको ओमे और सोफिया

आईटीएफ इंटरनेशनल वुमेंस टेनिस चैंपियनशिप 

खेलपथ प्रतिनिधि

ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित टेनिस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 10 नवम्बर से खेली जाने वाली आईटीएफ इंटरनेशनल वुमेंस टेनिस चैंपियनशिप में इस बार खेल प्रेमियों को कई नामी और बड़े रैंकिंग प्लेयर को पास से खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा। कारण है देशभर में खेली जाने वाली इस सीरीज की पहली चैंपियनशिप का ग्वालियर में होना। यही वजह है कि इस चैंपियनशिप को खेलने सर्वाधिक विदेशी खिलाड़ी यहां पर आएंगे। इसके अंतर्गत बहुप्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम विम्बलडन और फ्रेंच ओपन जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपने खेल का प्रदर्शन कर चुके खिलाड़ी कोर्ट पर आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
इस कड़ी में विंबलडन 2017 का डबल्स खेल चुकीं जापान की ओकिको ओमे ग्वालियर में पहली बार खेलने आ रही हैं। वहीं फ्रेंच ओपन 2014 का सिंगल्स खेलने वाली सोफिया भी चैंपियन बनने के लिए मेहनत करती नजर आएंगी। उधर विंबलडन 2019 में डबल्स का मेन ड्रॉ खेल चुकीं ग्रेट ब्रिटेन की फ्रेया क्रिस्टी ग्वालियर में दूसरी बार खेलने आएंगी। गतवर्ष यहां डबल्स का खिताब गंवाने वाली फ्रेया पिछली हार का बदला लेने के साथ चैंपियन बनकर आईटीएफ की सीरीज में विजयी आगाज करना चाहेंगी।
ग्वालियर में दूसरी बार खेलने आ रहीं उक्रेन की 24 वर्षीय प्लेयर वेलेरिया स्ट्रेकहोवा को इस बार बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि सीरीज की पहली चैंपियनशिप होने के कारण वेलेरिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए कई नामी और बड़े प्लेयर्स का सामना करना पड़ेगा। पिछले वर्ष सिंगल्स के फर्स्ट राउंड में और डबल्स में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली वेलेरिया को इससे आगे की दूरी तय करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग और ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एमिटी और आईटीएम यूनिवर्सिटी के सहयोग से 10 नवंबर से होने वाली इस चैंपियनशिप के सभी मुकाबले तीनों डेकोटर्फ कोर्ट पर होंगे। मैच से पूर्व और बाद में प्रैक्टिस सेशन के लिए एक कोर्ट खाली रहेगा। मैन कोर्ट के पीछे बने इस कोर्ट में खिलाड़ी स्थानीय खिलाड़ियों के साथ सुबह और शाम के समय प्रैक्टिस कर सकेंगे। आयोजकों ने इन कोर्ट को नए स्वरूप में लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
इस चैंपियनशिप में शिरकत करने के लिए अधिकांश खिलाड़ी 8 नवंबर को ग्वालियर आ जाएंगे। शेष खिलाड़ी मेन ड्रॉ शुरू होने से एक दिन पहले 11 को आएंगे। जीसीटीए के सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस चैंपियनशिप के बाद खिलाड़ी सीरीज की दूसरी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भोपाल रवाना हो जाएंगे। वहां 17 नवंबर से मुकाबले शुरू होंगे। इसके बाद खिलाड़ी वहां से शाेलापुर, पुणे फिर नवी मुंबई में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स