ओलम्पिक दिवस पर होनहारों ने खेले प्रदर्शन हॉकी मैच

विजेता-उप विजेता टीमों को किया गया सम्मानित
पल्लवी शर्मा ने खिलाड़ियों को मेडिकल किट भेंट की
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दर्पण मिनी स्टेडियम में सोमवार को बालक और बालिका खिलाड़ियों ने प्रदर्शन मैच खेलकर ओलम्पिक दिवस मनाया। प्रदर्शन मुकाबलों की विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए सम्मानित किया गया।
ओलम्पिक दिवस पर खेले गए बालकों के पहले मुकाबले में ध्यानचंद एकादश ने रूप सिंह एकादश को 3-1 से पराजित किया। विजेता ध्यानचंद एकादश की तरफ से अमन वाल्मीकि, वंश श्रीवास्तव तथा ध्रुव शर्मा ने जहां गोल किए वहीं रूप सिंह एकादश की तरफ से एकमात्र गोल अंश पाल ने किया। बालिका खिलाड़ियों का प्रदर्शन मैच इशिका चौधरी एकादश तथा करिश्मा यादव एकादश के बीच खेला गया।
अंत में बालक एवं बालिका वर्ग की विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के प्रभारी अविनाश भटनागर, संगीता दीक्षित, शशि तिवारी, विवेक पिसाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पल्लवी शर्मा (अभिभावक) द्वारा खिलाड़ियों को मेडिकल किट भेंट की गई।