प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बनी लखनऊ

सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की सत्र की चौथी जीत

खेलपथ संवाद

लखनऊ। सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हरा दिया और उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। इस तरह ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई। इससे पहले चेन्नई, राजस्थान, हैदराबाद का बोरिया बिस्तर बंध चुका है।

सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 206 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनके लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। वहीं, लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी ने दो विकेट लिए जबकि विलियम ओरुर्के और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत इस मैच में झटके के साथ हुई थी। अथर्व ताइडे 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने ईशान किशन के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी हुई। अभिषेक 20 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें दिग्वेश राठी ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया।

इसके बाद ईशान किशन को हेनरिक क्लासेन का साथ मिला। दोनों ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 41 रन जोड़े। किशन 28 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए जबकि क्लासेन 47 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। वहीं, कामिंदु मेंडिस 32 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें हैमस्ट्रिंग से जूझते देखा गया। अनिकेत वर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी पांच-पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

दिग्वेश राठी पर लगा एक मैच का बैन और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

आईपीएल 2025 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ के दिग्वेश राठी सनराइजर्स के अभिषेक शर्मा से भिड़ गए थे। आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से उन पर एक मैच का बैन लगा है। साथ ही मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगा है। लखनऊ और सनराइजर्स के बीच मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया।

इस सीजन में अब तक दिग्वेश के पांच डिमेरिट पॉइंट हो चुके हैं, इसी वजह से उन्हें एक गेम के लिए निलंबित कर दिया गया है। अब दिग्वेश 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। लखनऊ की टीम सोमवार को सनराइजर्स के खिलाफ हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

नोटबुक सेलिब्रेशन की चुकानी पड़ी कीमत

दरअसल, मैच के दौरान दिग्वेश ने अभिषेक को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया जो अभिषेक को अच्छा नहीं लगा। वह पवेलियन लौटने से पहले दिग्वेश के पास गए और उन्होंने अपनी गुस्सा जाहिर की। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद अभिषेक ने दिग्वेश के बड़े बालों को लेकर कुछ इशारा भी किया था। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत और अंपायरों ने आकर दोनों को अलग-अलग किया और मामले को शांत कराया।

दिग्वेश पर पहले भी दो बार लग चुका है जुर्माना

दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह 59 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक लगा चुके थे, लेकिन दिग्वेश की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे। अभिषेक ने अपनी पारी में 20 गेंदें खेली और चार चौके और छह छक्के जड़े। हालांकि, अभिषेक को आउट करने के बाद दिग्वेश ने एक बार फिर वही नोटबुक सेलिब्रेशन किया जिसके लिए उन पर दो बार जुर्माना लग चुका है। अभिषेक दिग्वेश की इस हरकत से काफी गुस्से में नजर आए। दिग्वेश भी आवेश में अभिषेक के पास पहुंचे और उनसे पवेलियन की ओर लौटने का इशारा करने लगे। मैदानी अंपायरों और लखनऊ के अन्य खिलाड़ी ने इन दोनों बल्लेबाजों को अलग किया जिसके बाद अभिषेक पवेलियन लौटे।

इससे पहले मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई जिसे हर्ष दुबे ने तोड़ा। उन्हें मार्श को अपना शिकार बनाया जो 39 गेंदों में 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, हर्षल पटेल ने मार्करम को बोल्ड किया। वह 38 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने अपने करियर का पांचवां अर्थशतक लगाया। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए जबकि कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। उन्होंने सिर्फ सात रन बनाए। आयुष बडोनी, तीन, अब्दुल समद तीन, शार्दुल ठाकुर चार रन बनाकर आउट हुए। वहीं, आकाश दीप छह और रवि बिश्नोई खाता खोले बिना नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए ईशान मलिंगा ने दो और हर्ष दुबे, हर्षल पटेल तथा नीतीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट चटकाया।

रिलेटेड पोस्ट्स