स्लाइडर,
हमने अटकलों नहीं, खेल पर ध्यान केंद्रित किया: रोहित शर्मा

चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब टीम खिलाड़ियों के प्रयासों का नतीजा
सोशल मीडिया पर सिर्फ टीम इंडिया के ही चर्चे
खेलपथ संवाद
दुबई। भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टंप पकड़कर अचानक डांडिया शुरू कर दिया, जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर पूरे मैदान पर घूमते हुए अपने खिलाड़ियों को गले लगा रहे थे। किसी बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के बाद इस तरह के दृश्य आम होते हैं लेकिन यहां इसके कुछ गहरे अर्थ भी थे। पिछले कुछ महीनों में टीम के अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण रोहित, कोहली और गंभीर आलोचकों के निशाने पर थे। चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत से इन तीनों को नया जीवन मिला है।
रोहित ने रविवार की रात ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ‘कोई मुझसे कह रहा था कि आईसीसी की पिछली तीन प्रतियोगिताओं में हमने केवल एक मैच गंवाया। यह बड़ी उपलब्धि है। इससे पता चलता है कि यह टीम कितनी अच्छी है। टीम में काफी गहराई है और खिलाड़ियों के बीच आपस में बहुत अच्छी समझ है।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि मजबूत इरादों के कारण टीम बाहर से बन रहे दबाव से निपटने में सफल रही। उन्होंने कहा, ‘बाहर से बहुत अधिक दबाव था। अगर टीम एक मैच हार जाती तो फिर कई तरह की अटकलें लगाई जातीं। लेकिन हमारे खिलाड़ी इससे अच्छी तरह निपटे।’
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे। फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से मिली जीत के बाद रोहित ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहा। कृपया अफवाहें मत फैलाइये।’
सोशल मीडिया पर सिर्फ टीम इंडिया के ही चर्चे
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की टीम को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया और राजनेताओं, पूर्व खिलाड़ियों से लेकर जानी मानी हस्तियों ने टीम की जमकर तारीफ की है। भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 76 रन की पारी खेली।
सोशल मीडिया पर कुछ प्रमुख प्रतिक्रियायें इस प्रकार रही। सचिन तेंदुलकर : चैम्पियंस ट्रॉफी चैम्पियन। वाह खेलमंत्री मनसुख मांडविया : लहरा दिया तिरंगा। शानदार जबर्दस्त जीत के लिए भारत के चैम्पियंस का अभिनंदन। वीवीएस लक्ष्मण : टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन करके चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई। पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहकर जिस तरह से मैच दर मैच लगातार अच्छा प्रदर्शन करके खिताब जीता, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा।
जय शाह : आसानी से कभी हार नहीं मानने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भारत का अद्भुत प्रदर्शन। रोहित शर्मा ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाते हुए शानदार कप्तानी की। राशिद खान : कप्तान रोहित शर्मा और टीम को शानदार जीत पर बधाई । न्यूजीलैंड ने शानदार खेलकर कड़ी चुनौती दी।
गौतम गंभीर : 1.4 अरब भारतीयों को बधाई। जय हिंद माइकल वॉन : ईमानदारी से मानना पड़ेगा कि भारत सफेद गेंद के क्रिकेट में बड़े अंतर से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। वे जीत के हकदार थे। टी20 चैम्पियन और चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता। अब बाकियों को उनके बराबर आना है।
नीता अंबानी : भारत के लिए गौरवमयी और ऐतिहासिक पल। टीम इंडिया को तीसरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर एक बार फिर विश्व स्तर पर देश का परचम लहराने पर बधाई। यह सिर्फ क्रिकेट की नहीं बल्कि एक अरब सपनों की और देश के गौरव की जीत है। भारत चमक रहा है और दुनिया देख रही है। जय हिंद। अभिषेक बच्चन: ट्रॉफी घर आ रही है। कौशल, दृढता और जुनून की बेमिसाल बानगी दी टीम इंडिया ने।” राजीव शुक्ला: वाह रोहित शर्मा वाह।
कांग्रेस ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को सराहा
कांग्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत की सराहना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि टूर्नामेंट में टीम का शानदार प्रदर्शन सचमुच प्रेरणादायी है। कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अभूतपूर्व तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक अभूतपूर्व टीम प्रयास के परिणामस्वरूप भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत मिली। कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन किया! आपकी उपलब्धि 140 करोड़ दिलों को गर्व से भर देती है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस जीत ने अरबों भारतीयों का दिल जीत लिया है। गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा वाकई प्रेरणादायक रहा। बधाई हो, चैंपियंस!”
बता दें कि, भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) अर्धशतक से रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह टीम का तीसरा चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब है।