रविवार भारतीय क्रिकेट के लिए रहा सबसे खराब

तीनों राष्ट्रीय टीमों को देखना पड़ा पराजय का मुंह
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के लिए रविवार का दिन खराब रहा और उसकी तीनों राष्ट्रीय टीमों सीनियर पुरुष, महिला और अंडर-19 पुरुष टीम को अपने-अपने मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को जहां एडिलेड में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, वहीं भारतीय महिला टीम ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 122 रन के विशाल अंतर से हार गई। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
भारत की सीनियर पुरुष टीम ने पर्थ में सीरीज का पहला मैच 295 रन से जीता था। इस तरह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा टेस्ट 14 दिसम्बर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारत के लिए इस खराब दिन में इतना ही पर्याप्त नहीं था। दुबई में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय अंडर-19 टीम बांग्लादेश से 59 रन से हार गई। खिताब के प्रबल दावेदार भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश इस तरह से अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहा।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से हार का सामना
भारतीय क्रिकेट के लिए रविवार का दिन निराशाजनक रहा। सीनियर पुरुष टीम, महिला टीम और अंडर-19 टीम तीनों ने अलग-अलग मैचों में हार का सामना किया। खराब प्रदर्शन और प्रमुख खिलाड़ियों की नाकामी ने इन टीमों को मुश्किल में डाल दिया है।
भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। दिन-रात्रि टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही और टीम महज 81 ओवर खेल पाई। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर भारत को 36.5 ओवर में समेट दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा।
हेड ने कहा था ‘वेल बोल्ड’, यह झूठ है : सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के उस बयान को झूठा करार दिया है, जिसमें हेड ने कहा था कि सिराज ने उन्हें ‘वेल बोल्ड’ कहा था। सिराज का कहना है कि हेड ने आउट होने के बाद उन्हें गाली दी थी, जबकि सिराज ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट मिलने पर उत्साहित होकर जश्न मनाया। सिराज ने कहा, ‘जब आप अपनी अच्छी गेंद पर भी छक्का खाते हैं, तो वह निराश करता है और आपकी जिजीविषा को उत्तेजित करता है।
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को 122 रन से हराया
ब्रिस्बेन (भाषा) : तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को 122 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन बनाए, जबकि भारत 249 रन ही बना सका। भारतीय टीम के लिए रिचा घोष (54) और मिन्नू मनी (46 नाबाद) ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन अनाबेल सदरलैंड की घातक गेंदबाजी (4 विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित कर दी।
बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप खिताब जीता
दुबई (भाषा) : बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 198 रन पर समेटा, लेकिन बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पूरी टीम 139 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के इकबाल हुसैन इमोन और अजिजुल हकीम ने भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए तीन-तीन विकेट लिए।