ब्रायन लारा कार्ल हूपर को मानते हैं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

कहा- वह या सचिन भी हूपर की प्रतिभा के करीब नहीं पहुंच सके
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टीम के पूर्व साथी कार्ल हूपर को लेकर बड़ा बयान दिया है। लारा का कहना है कि वह या सचिन तेंदुलकर भी हूपर की प्रतिभा के करीब नहीं पहुंच सके हैं। सचिन और लारा की गिनती क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। सचिन के नाम वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, जबकि लारा ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाया है। इन उपलब्धियों के बावजूद लारा का मानना है कि हूपर की प्रतिभा उन दोनों से बेहतर है। 
सचिन ने टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 18426 रन हैं। लारा ने टेस्ट मैच में 400 रन बनाए थे जो रिकॉर्ड अब तक कोई भी बल्लेबाजी नहीं तोड़ सका है। इसके अलावा उन्होंने प्रथम श्रेणी के एक मैच में 501 रन की पारी खेली थी। लारा ने अपनी नई किताब में लिखा, हूपर उन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्हें मैंने खेलते देखा है। मैं यह कह सकता हूं ना सिर्फ और मैं उनके प्रतिभा के करीब हैं। हूपर के करियर को कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर अलग करके देखें इसमें काफी विभिन्नता है। कप्तान के तौर पर उनका औसत 50 के करीब का है और वह जिम्मेदारी का आनंद लेते थे। यह दुखद है कि केवल एक कप्तान के रूप में ही उन्होंने अपनी वास्तविक क्षमता का प्रदर्शन किया। 
लारा ने साथ ही कहा कि विवियन रिचर्ड्स को भी हूपर से विशेष लगाव था। उन्होंने कहा, रिचर्ड्स कभी नहीं चाहते कि कोई दूसरा बेहतर ना करे। वो ऐसे ही थे, लेकिन रिचर्ड्स भी हूपर को पसंद करते थे। इसमे कोई शक नहीं कि मुझे भी ज्यादा हूपर को पसंद करते थे। 
हाल ही में एक साक्षात्कार में लारा ने बताया था कि उनका मानना है कि इंग्लैंड और भारत से दो खिलाड़ी उनका 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लारा ने कहा था, मेरे समय में कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने मेरे रिकॉर्ड को चुनौती दी और 300 रनों के पार भी गए जिसमे वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, इंजमाम उल हक और सनथ जयसूर्या शामिल थे। ये सभी काफी आक्रमक बल्लेबाज थे। आज के समय में कितने आक्रमक खिलाड़ी आपको दिख रहे हैं? इंग्लैंड की टीम में जैक क्रावले और हैरी ब्रूक। भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल। अगर वे सही स्थिति समझने में तैयार रहे तो रिकॉर्ड टूट सकता है।

रिलेटेड पोस्ट्स