इंजमाम पाकिस्तान की पराजय से नहीं भारतीय तेज गेंदबाजों की सफलता से आहत

रिवर्स स्विंग पर रोहित का जवाब सुन लगी मिर्ची
खेलपथ संवाद
कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने भारतीय तेज गेंदबाजों को पारी के अंत में रिवर्स स्विंग मिलने पर तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग पाने के लिए गेंद के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और आईसीसी को इस पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंजमाम को करारा जवाब दिया था और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी को दिमाग इस्तेमाल करने की सलाह दी। हिटमैन ने इंजमाम के बयान को बकवास करार दिया था। अब रोहित के बयान से बौखलाए इंजमाम ने एक और बयान दिया है।
दरअसल, न्यूयॉर्क में मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से दुनिया को चौंका दिया था। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने कम स्कोर वाले मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था। इतना ही नहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने आगे के मैचों में भी अपना जलवा बरकरार रखा था। 2021 की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को भी भारत ने 24 रन से हराया था। इसके बाद इंजमाम ने भारतीय गेंदबाजों पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया था।
भारत ने सोमवार को ग्राेस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में तीन विकेट लिए थे। इंजमाम ने पाकिस्तान के एक चैनल पर चर्चा के दौरान अर्शदीप सिंह और भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इंजमाम ने कहा, 'जब अर्शदीप 15वां ओवर कर रहा था तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। किसी मैच में नई गेंद इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं होती है। इसका मतलब है कि गेंद को 12वें-13वें ओवर तक इसके लिए तैयार किया गया था। उस वक्त तक गेंद रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अम्पायरों को अपनी आंखें खुली रखनी होंगी और देखना होगा क्या चल रहा है।'
रोहित से जब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की पूर्व संध्या पर इंजमाम के आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज को अपना दिमाग खुला रखने की सलाह दी। रोहित ने कहा, 'अब मैं इस बारे में क्या कहूं? यहां के विकेट काफी सूखे हुए और सख्त हैं। यहां की परिस्थितियों के कारण 12-15 ओवरों में गेंद रिवर्स स्विंग होगी। यह सभी टीमों के लिए हो रहा है, अकेले हमारे लिए नहीं। आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। (रोहित ने यहां इंजमाम के बोलने के तरीके का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा- समटाइम्स दिमाग को खोलना जरूरी है।) यह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं है।'
अब इंजमाम ने रोहित के बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा को हमें यह समझाने की जरूरत नहीं है कि रिवर्स स्विंग कैसे होती है, या सूरज की कितनी तीव्रता में होती है, या किस पिच पर होती है। जो आपको ऐसी बातें सिखलाते हैं, उनको यह बातें सिखाने की जरूरत नहीं है। हमें उन्हें बताना चाहिए कि इस तरह की बयानबाजी उचित नहीं है।' भारतीय टीम की बात करें तो वे टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच गए हैं। अब उनका सामना 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। भारत ने 2013 के बाद से आईसीसी खिताब का स्वाद नहीं चखा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 1998 में कोई आईसीसी टूर्नामेंट (चैम्पियंस ट्रॉफी) जीता था। टी20 विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कोई अजेय टीम ट्रॉफी उठाएगी।