कार्लोस अल्काराज ने पहली बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

फाइनल में ज्वेरेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में हराया
खेलपथ संवाद
पेरिस। स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लाेस अल्काराज ने रविवार को पुरुष एकल के फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेटों के कड़े मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन का एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। अल्काराज ने यह मुकाबला 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से अपने नाम किया। साल 2022 से अल्काराज ने प्रत्येक वर्ष एक ग्रैंडस्लैम की ट्रॉफी जीती है। यह अल्काराज का तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब रहा। इससे पहले 21 वर्षीय अल्काराज ने 2022 में यूएस ओपन और 2023 में विम्बलडन जीता था।
अल्काराज ने पहला सेट आसानी से जीत लिया था लेकिन इसके बाद कई गलतियां कर बैठे जिससे ज्वेरेव ने दूसरा और तीसरा सेट जीत लिया। अल्काराज ने चौथा सेट एकतरफा अंदाज में 6-1 से जीता और फिर पांचवां सेट 6-2 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। अल्काराज ने 11 एटीपी टूर खिताब जीते हैं। 21 वर्षीय अल्काराज तीन अलग-अलग ग्रैंडस्लैम (सतह) को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने हमवतन राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया।
नडाल 14 बार के फ्रेंच ओपन विजेता हैं। फ्रेंच ओपन में खेलने से पहले अल्कारेज चोट के कारण तीन सप्ताह तक नहीं खेल पाए थे। ज्वेरेव दूसरी बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हारे हैं। इससे पहले उन्हें 2020 यूएस ओपन के फाइनल में शिकस्त मिली थी। दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज ने रविवार को तीनों सतहों में से हर एक पर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के एटीपी खिलाड़ी बन गए। अल्काराज तीनों सतहों पर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सातवें खिलाड़ी हैं। अल्कराज का ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड प्रभावशाली 52-10 पर है, जो इस मेजर टूर्नामेंट में उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन को दर्शाता है। वह अब उन सात स्पैनिश खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिसने रोला गैरों पर विजेता की ट्रॉफी उठाई है। अल्काराज के कोच जुआन कार्लोस फेरेरो ने भी 2003 में पेरिस में यह खिताब जीता था।
2014 के बाद फाइनल में नहीं खेले नडाल, जोकोविच, फेडरर
विश्व नंबर तीन अल्काराज और विश्व नंबर चार ज्वेरेव पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में खेले थे। इसके अलावा 2004 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब फ्रेंच ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच नहीं खेल पाए। नडाल इस बार पहले दौर में ज्वेरेव से हार गए थे। जोकोविच चोट के कारण टूर्नामेंट के बीच में से ही हट गए थे जबकि फेडरर संन्यास ले चुके हैं।