बच्चों प्रशिक्षक की बातों का अनुसरण कर बनो अच्छे खिलाड़ीः दीपक सचेती

दर्पण मिनी स्टेडियम पर प्रतिभाएं सीख रहीं हॉकी का कौशल
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
इन दिनों खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंशानुरूप दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में ग्वालियर की प्रतिभाएं पुश्तैनी खेल हॉकी में प्रशिक्षकों अविनाश भटनागर और संगीता दीक्षित की देखरेख में अपना हुनर निखार रही हैं। इस क्रीड़ांगन ने चूंकि प्रदेश और देश को कई नायाब खिलाड़ी दिए हैं लिहाजा यहां अपने बच्चों को हॉकी की बेसिक्स सिखाने की अभिभावकों में विशेष दिलचस्पी होती है। 
शुक्रवार को मध्य प्रदेश क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष दीपक सचेती ने दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर को न केवल देखा बल्कि होनहार बच्चों को सीख दी कि वह अपने प्रशिक्षकों के बताई बातों को न केवल आत्मसात करें बल्कि उनका अनुसरण करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें। श्री सचेती ने कहा कि आज के समय में नवोदित प्रतिभाएं खेलों में कौशल हासिल कर अपना शानदार करिअर बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से ही इंसान अपना तन-मन स्वस्थ बना सकता है।
श्री सचेती ने कहा कि कामयाबी का मूलमंत्र है निरंतर अभ्यास लिहाजा प्रत्येक बच्चे को पूरी निष्ठा से प्रशिक्षकों की बातों को मानकर अपने कौशल को निखारना चाहिए। इस अवसर पर बॉक्सिंग प्रशिक्षक तरनेश तपन ने भी होनहार प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाया। अतिथियों का स्वागत हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर, सत्येंद्र यादव, निक्की कौशल, नरेश डांगरोलिया, ध्रुव शर्मा, वंश श्रीवास्तव आदि ने किया।

रिलेटेड पोस्ट्स