जो रूट के नाबाद शतक से इंग्लैंड मजबूत

पहले दिन सात विकेट पर 302 रन बनाए
खेलपथ संवाद
रांची।
भारत के खिलाफ जो रूट ने नाबाद सैकड़ा (106) लगाते हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन सात विकेट पर 302 रन बनाए हैं। रॉबिन्सन 31 रन और रूट 106 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जो रूट ने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा। इस सीरीज की शुरुआती छह पारियों में फेल रहने के बाद आखिरकार रूट के बल्ले से सैकड़ा निकलने से इंग्लैंड टीम मजबूत स्थिति में है। रूट ने चौका लगाकर शतक पूरा किया। 
चौथे टेस्ट का पहला सत्र पहला सत्र भारत के नाम रहा था। इंग्लैंड ने उसमें 112 रन बनाए और पांच विकेट गंवा दिए थे। दूसरे सत्र में रूट और फोक्स ने धीमी पर सूझबूझ वाली बल्लेबाजी की। इस सत्र में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 86 रन बनाए। यह अब तक इस सीरीज में पहली बार है जब इंग्लैंड ने किसी सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया है। इंग्लैंड के लिए गेंद के हिसाब से यह सीरीज की सबसे लम्बी साझेदारी रही। पिछली सबसे बड़ी साझेदारी हैदराबाद में पोप और फोक्स के बीच 181 गेंदों की रही थी। साथ ही भारत ने पहली बार इस सीरीज में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान किसी सत्र में कोई विकेट नहीं लिया।
पहले दिन लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 112 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आकाश ने अपने दूसरी ही ओवर में जैक क्राउली को क्लीन बोल्ड किया था। हालांकि, वह गेंद नो बॉल निकली। आकाश ने हार नहीं मानी और फिर उन्होंने बेन डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। डकेट 11 रन बना सके। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में ओली पोप को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पोप खाता नहीं खोल सके। एक ओवर में दो विकेट गिरने के बाद इंग्लिश टीम उबर नहीं सकी। आकाश ने क्राउली से भी बदला लिया और उन्हें फिर से क्लीन बोल्ड किया। क्राउली 42 रन बना सके। आकाश के कहर बरपाने के बाद बारी स्पिनर्स की थी। अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को और रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। 
इंग्लैंड को 225 के स्कोर पर छठा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने जो रूट और बेन फोक्स की 113 रन की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने फोक्स को जडेजा के हाथों कैच कराया। फोक्स अर्धशतक से चूक गए। वह 126 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड को 245 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। सिराज ने बेन फोक्स को पवेलियन भेजने के बाद टॉम हार्टले को बोल्ड किया। वह 13 रन बना सके। फिलहाल जो रूट और ओली रॉबिन्सन क्रीज पर हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स