एशिया कप से बाहर हुए नसीम शाह, हारिस पर भी सस्पेंस

भारत से हार के बाद पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
खेलपथ संवाद
कोलम्बो।
पाकिस्तान को सोमवार को भारत के खिलाफ 228 रन से कड़ी हार का सामना करना पड़ा था। भारत के 357 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के दो बल्लेबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए थे। दो दिन तक चले इस मैच के दूसरे दिन नसीम ने तो गेंदबाजी की, लेकिन हारिस गेंदबाजी के लिए नहीं आए थे।
यह दोनों गेंदबाज इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखे थे। हारिस जहां नौ विकेट लेकर फिलहाल संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, वहीं नसीम ने सात विकेट लिए हैं। हालांकि, बाकी बचे मैचों के लिए पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। नसीम शाह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हारिस और नसीम, दोनों को भारत के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। फील्डिंग करते वक्त नसीम के दाएं कंधे में चोट लगी थी, जबकि हारिस हाथ में चोट लगा बैठे थे। भारत के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में दोनों जूझते दिखे थे। इसलिए वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए। नसीम जहां टूर्नामेंट से बाहर हो गए, वहीं हारिस के भी एशिया कप के बाकी बचे मैच खेलने पर संशय है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप के बाकी बचे मैचों के लिए नसीम के रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया है। 
जमान खान नसीम के रिप्लेसमेंट होंगे। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज टी20 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुका है। वह श्रीलंका में टीम के साथ जुड़ भी गए हैं। पाकिस्तान के लिए छह टी20 में जमान ने चार विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.66 का रहा है। पीसीबी ने बताया कि भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच के रिजर्व डे में गेंदबाजी नहीं करने वाले हारिस रऊफ पर भी नजर रखी जा रही है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा- ये दो तेज गेंदबाज हमारे लिए जरूरी हैं और टीम का मेडिकल विश्व कप से पहले उनकी अच्छे तरीके से देखभाल करेगा।
पाकिस्तान को फिलाहल सुपर फोर राउंड में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और अगर टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है तो दो मैच खेलेगी। हारिस के श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मैच में खेलना न के बराबर है। यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच है। उस मैच में जीत से ही पाकिस्तान की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी। वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है तो भी हारिस रऊफ का 17 सितंबर को खेलना संदिग्ध है। 
नसीम की जगह जमान और हारिस की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, फहीम अशरफ की जगह पाकिस्तान की टीम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ भी मैदान पर उतर सकती है। भारत-श्रीलंका मैच में गेंद काफी टर्न हुई थी। ऐसे में नवाज या उसामा मीर में से किसी एक को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।

रिलेटेड पोस्ट्स