भारत के लिए पहला मैच खेल भावुक हुए रिंकू

कहा- मां दूसरों से पैसे मांगकर करती थीं प्रबंध
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
रिंकू सिंह भारत के लिए पहला मैच खेल चुके हैं। आयरलैंड के खिलाफ टी20 में सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। हालांकि, बारिश के चलते इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन देश के लिए खेलने का उनका सपना पूरा हो गया। रिंकू ने बताया कि उनकी मां हमेशा यही कहती थीं कि तुम्हें भारत के लिए खेलना है और आज उनका भी यह सपना पूरा हो गया है। 
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को अविश्वसनीय जीत दिलाने के बाद रिंकू चर्चा में आए थे। इस मैच से पहले भी उन्हें भारतीय क्रिकेट के में काफी लोग जानते थे, लेकिन इस मैच के बाद क्रिकेट जगत में वैश्विक रूप से सभी रिंकू को जानने लगे। उनके संघर्ष की कहानी सभी के सामने आई। आईपीएल 2023 में आगे भी रिंकू ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसका फायदा उन्हें भारतीय टीम में मौके के रूप में मिला।
भारत के लिए पहला मैच खेलने के बाद रिंकू ने कहा है कि उनको यहां तक पहुंचाने में उनके परिवार का योगदान बहुत बड़ा है। उनकी मां दूसरों से पैसे मांगकर क्रिकेट में उनका करियर जारी रखने में मदद करती थीं। अब वह सफल हो गए हैं तो अपने परिवार को खुशियां देना चाहते हैं।
भारत के लिए खेलने के बाद रिंकी ने कहा, "इस जगह को हासिल करने के लिए बहुत सारा खून और पसीना बहाया गया है। खेल के प्रति मेरे जुनून ने मुझे समर्थन की कमी और वित्तीय कठिनाइयों से निपटने में मदद की। एक चीज जिसने मेरी इच्छा को जिंदा रखा, वह थी मेरे परिवार को एक अच्छा जीवन देना, जो तभी संभव था जब मैं खेल में आगे बढ़ता। मुझमें वह आत्मविश्वास था और इसने मुझे मजबूत बनाया और मेरी यात्रा में मदद की।" 
रिंकू ने कहा, "मैंने अपने परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करते देखा है और मैं क्रिकेट के माध्यम से उन्हें इससे उबरने में मदद करना चाहता था। उन्हें मुश्किल हालात से बाहर निकालने की इच्छा ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसने मुझे कड़ी मेहनत करने और अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया। जब उनके पास मेरे करियर के लिए पैसे नहीं थे, तो मेरी मां ने मुझे आगे बढ़ाने के लिए दूसरों से पैसे उधार लिए। मैं आज जहां हूं, वह उनसे मिले समर्थन की वजह से है।"

रिलेटेड पोस्ट्स