जय शाह को मुल्तान में मैच देखने को बुलावा

बीसीसीआई सचिव जय शाह को पीसीबी ने बुलाया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह को एशिया कप के उद्घाटन मैच को देखने के लिए बुलावा भेजा है। पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को मुल्तान में पहला मुकाबला खेला जाएगा। पीसीबी ने कहा कि जय शाह के अलावा अन्य बोर्डों के प्रमुखों को भी उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है जो एशियाई क्रिकेट परिषद का हिस्सा हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई से पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने कहा, ''जय शाह को निमंत्रण उनके पाकिस्तान दौरे की किसी भी यथार्थवादी उम्मीद से अधिक आशा के कारण भेजा गया था। सूत्र ने कहा, "पीसीबी ने मूल रूप से उस निमंत्रण का पालन किया है जो अध्यक्ष जका अशरफ ने जय शाह को मौखिक रूप से दिया था जब वे दोनों आईसीसी बैठक के लिए डरबन में मिले थे।" पाकिस्तानी मीडिया ने तब खबर दी थी कि शाह ने पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस दावे का खंडन किया था।
खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ता पीसीबी
सूत्र ने कहा, "पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर आने के बाद कि जय शाह ने जका अशरफ का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, पीसीबी स्पष्ट रूप से शर्मिंदा था और भारतीय बोर्ड के अधिकारी ने बाद में इससे साफ इनकार कर दिया।" भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों से वाकिफ सूत्र ने कहा कि पीसीबी शाह को निमंत्रण देकर यह दिखाना चाहता है कि वह खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ता है।
भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने 19 जुलाई को एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की थी। टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होगा। पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से होगा। भारत ग्रुप ए में है। उसके साथ पाकिस्तान और नेपाल भी है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी। वहां से दो टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स