वेटलिफ्टर परमवीर सिंह का भारतीय टीम में चयन

चंडीगढ़ के जांबाज ने ट्रायल के दौरान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा 
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़।
चंडीगढ़ के वेटलिफ्टर परमवीर सिंह ने एनआईएस पटियाला में हुए नेशनल ट्रायल्स में रिकॉर्ड प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। परमवीर पहले कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में खेलेंगे और फिर एशियन चैम्पियनशिप में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि यह पहली बार है कि चंडीगढ़ का कोई वेटलिफ्टर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेगा।
ट्रायल के दौरान परमवीर ने क्लीन एंड जर्क में 177 किलो वजन उठाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। परमवीर ने नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया गेम्स में 176 किलो वजन उठाकर रिकॉर्ड बनाया था। 16 वर्षीय परमवीर पहली बार चंडीगढ़ से किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। सेक्टर 42 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का छात्र अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा जूनियर प्रतियोगिताओं में शिरकत करेगा।
परमवीर ने राष्ट्रीय ट्रायल में कुल 319 किलोग्राम वजन उठाया। उसने स्नैच में 142 किलो और जर्क में 177 किलो वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने तमिलनाडु नेशनल्स में 319 किलोग्राम वजन भी उठाया। जूनियर और सब जूनियर दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता। परमवीर के पिता गुरजीत सिंह पंजाब पीडब्ल्यूडी में काम करते हैं और मास्टर कैटेगरी में इंटरनेशनल मेडलिस्ट भी हैं। उनके बड़े भाई गुरुचरण सिंह भी राष्ट्रीय भारोत्तोलक हैं।
कुछ महीने पहले परमवीर ने नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जूनियर और सब-जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतकर चार नए रिकॉर्ड बनाए थे। इसी तरह उन्होंने एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग 11 से 17 जुलाई तक गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, नोएडा में होगी। एशियाई चैम्पियनशिप 28 जुलाई से 5 अगस्त तक इसी मैदान पर आयोजित की जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स