रश्मि ने भारोत्तोलन में जीता सोना

ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत
खेलपथ संवाद
इन्द्री।
उपमंडल के गांव ब्याना निवासी भारोत्तोलक रश्मि ने भारोत्तोलन में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर मिसाल कायम की है। स्ट्रोंगेस्ट वूमेन का खिताब जीतने के बाद रश्मि ने बिहार के पटना में आयोजित खेलो इंडिया वूमेन रैंकिंग प्रतियोगिता में नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया।
मेडल जीतकर लौटी रश्मि का पूरे गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। पूरे गांव के लोगों ने खिलाड़ी पर फूलों की वर्षा की। सरपंच अंजू रानी, उनके पति विपिन कांबोज, पंचायत सदस्य मान सिंह सैनी, समाजसेवी महेन्द्र गोयल सहित अनेक लोगों ने रश्मि का जोरदार स्वागत किया और सम्मानित किया। पटना में आयोजित चैम्पियनशिप में रश्मि ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर हुए 79 किलोग्राम वर्ग भार स्नैच में वेट उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
रश्मि ने क्लीन एंड जर्क में 94 किलोग्राम भार उठाकर कुल 183 किलोग्राम भार वर्ग में यह स्थान पाया है। रश्मि ने बताया कि वह सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे प्रैक्टिस करती है। वह डाइट में एक किलो दूध एक टाइम में लेती है और साथ ही हरी सब्जियों का सेवन करती है। रश्मि ने बताया कि वह कॉमनवेल्थ व ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती है और देश के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहती है। सरपंच अंजू रानी व उनके पति विपिन कांबोज ने बताया कि आज पूरे गांव ने रश्मि की जीत का उत्सव मनाया है। जल्द ही पंचायत के द्वारा रश्मि को पुरस्कृत किया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स