एशिया कप के मैचों में ग्वालियर के नवीन श्रीवास्तव करेंगे कमेंट्री

क्रिकेटप्रेमी मोबाइल एप हॉटस्टार पर जरूर सुनें आंखों देखा हाल  
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से भारतीय क्रिकेट को बेशक कोई खिलाड़ी नहीं मिला लेकिन यहां की एक शख्सियत नवीन श्रीवास्तव टीम इंडिया के लगभग हर दौरे का मैदानी प्रदर्शन क्रिकेटप्रेमियों को बतौर कमेंटेटर जरूर सुनाते हैं। नवीन श्रीवास्तव हिन्दी में छह देशों के बीच 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक यूएई में आयोजित एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मोबाइल एप हॉटस्टार पर आंखों देखा हाल सुनाएंगे।
क्रिकेटप्रेमी हॉटस्टार के हिन्दी डिस्क्रेप्टिव कमेंट्री आप्शन पर जाकर एशिया कप के सभी मैचों की कमेंट्री सुनने के साथ उसे देखने का आनंद ले सकते हैं। नवीन श्रीवास्तव के अलावा कमेंट्री पैनल में संजय बनर्जी, अजय मेहरा, पद्मजीत सहरावत और सुनील वैद्य शामिल हैं। गौरतलब है कि दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए एक अनूठी पहल के तहत हॉटस्टार द्वारा इस साल आईपीएल प्ले ऑफ के मैचों की रेडियो अंदाज़ में रोचक डिस्क्रेप्टिव हिन्दी कमेंट्री की शुरुआत की गई थी, जिसे काफी पसंद किया गया। आईपीएल की कमेंट्री टीम में भी नवीन श्रीवास्तव शामिल थे। 
श्री श्रीवास्तव लगभग 25 वर्षों से कमेंट्री से जुड़े हुए हैं। यह इसके पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों की कमेंट्री रेडियो, टेलीविजन, हॉटस्टार, जियो टीवी और फैनकोड सहित कई अन्य डिजिटल माध्यमों के लिए कर चुके हैं। खेलपथ नवीन श्रीवास्तव को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए क्रिकेट प्रेमियों से आह्वान करता है कि एशिया कप क्रिकेट के पल-पल के रोमांच का न केवल आनंद लें बल्कि मेरे मित्र सहित दूसरे क्रिकेट उद्घोषकों की हौसलाअफजाई भी करें।

 

रिलेटेड पोस्ट्स