अनुशासन के साथ प्रशिक्षण हासिल कर बनें सफल खिलाड़ीः ऋषिकेश मीणा

सीएसपी मुरार एवं जिला खेल अधिकारी ग्वालियर ने प्रदान कीं खिलाड़ियों को खेल किट

खेलपथ संवाद

ग्वालियर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के तत्वावधान में स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार का दिन खिलाड़ियों के लिए खुशी का पैगाम साबित हुआ। सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी ग्वालियर जोसेफ वक्त्सला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्हें खेल किट प्रदान कीं। खेल किट मिलते ही खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।

इस अवसर पर सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि वे मन लगाकर एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण हासिल कर सफल खिलाड़ी बनें। इतना ही नहीं ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर समापन के बाद भी प्रशिक्षकों द्वारा बताए गए टिप्स का निरंतर अभ्यास करते रहें। जिला क्रीड़ा अधिकारी ग्वालियर जोसेफ वक्त्सला ने खिलाड़ियों से कहा कि इस मैदान का शानदार इतिहास है। इस मैदान ने प्रदेश को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। यहां प्रशिक्षण हासिल करने वाले खिलाड़ी दर्पण मिनी स्टेडियम से भारतीय टीम तक का सफर तय करने वाले खिलाड़ियों को न केवल अपना आदर्श मानें बल्कि उनके ही पदचिह्नों पर चलने का संकल्प भी लें।

श्री वक्त्सला ने इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी कुमारी करिश्मा यादव, कुमारी इशिका चौधरी, अंकित पाल, अर्जुन शर्मा, नीरज राणा, नेहा सिंह जैसे कामयाब खिलाड़ियों का जिक्र भी किया। उन्होंने भविष्य में दर्पण मिनी स्टेडियम को ग्रासी मैदान बनाने का भरोसा देते हुए कहा कि खेल विभाग द्वारा इस काम में हरसम्भव सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दर्पण फीडर सेण्टर के एनआईएस हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर ने जिला खेल अधिकारी जोसेफ वक्त्सला, अर्जुन शर्मा, राजेश लिखार, जितेंद्र पाठक का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत कुंअर राज, शिल्पा जैन, रितु तिर्की, शरीफ खान आदि ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री भटनागर द्वारा दर्पण मिनी स्टेडियम के कर्मचारी नरेश डगरोलिया तथा सगीर खान को लोअर तथा टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रिलेटेड पोस्ट्स