युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत

चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे था शिलांग
देहरादून में जीता था राष्ट्रीय रैंकिंग का खिताब
खेलपथ संवाद
गुवाहाटी।
83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में खेलने जा रहे राष्ट्रीय सब जूनियर और कैटेड विजेता पैडलर तमिलनाडु के विश्वा दीनदयालन का रविवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विश्वा के तीन साथी खिलाड़ी जख्मी हो गए हैं, जिनमें एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।
तमिलनाडु के ये टेबल टेनिस खिलाड़ी गुवाहाटी से टैक्सी के जरिए शिलांग जा रहे थे। रास्ते में 12 पहिए के ट्रेलर ने उनकी टैक्सी को चपेट में ले लिया। टैक्सी ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि विश्वा को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। विश्वा राष्ट्रीय टेबल टेनिस में खेलने के बाद 27 अप्रैल को विश्व टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रिया जाने वाले थे। 
देश के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी और विश्वा के राज्य तमिलनाडु के संबंधित अचिंत्य शरत कमल ने कुछ ही दिन पहले उन्हें देश की सबसे उभरती टेबल टेनिस प्रतिभा बताया था। चेन्नई के लॉयला कॉलेज में वह बी कॉम के छात्र थे। जनवरी में देहरादून में हुई अंडर-19 राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस का खिताब भी उन्होंने जीता था।
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और हरियाणा टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने विश्वा के निधन पर दुख जताते हुए उनके परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जख्मी खिलाडिय़ों में तमिलनाडु के रमेश कुमार, अबिनाश श्रीनिवासन और किशोर कुमार शामिल हैं। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रशासकों की समिति की चेयरपरसन जस्टिस गीता मित्तल ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए जख्मी किशोर कुमार से बात भी की।

 

रिलेटेड पोस्ट्स