फाइनल में पहुंचीं नाओमी ओसाका

मियामी ओपन टेनिस में मेदवेदेव को मिली हार
मियामी गार्डेंस।
रूस के डेनिल मेदवेदेव को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में हार मिली। इस कारण वह फिर से नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने से चूक गए। महिला वर्ग में जापान की नाओमी ओसाका ने तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई।
मेदवेदेव दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी के तौर पर टूर्नामेंट में उतरे थे और ह्यूबर्ट हुरकाज ने सुनिश्चित किया कि मेदवेदेव इसी नंबर पर बने रहेंगे। हुरकाज ने पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मेदवेदेव को 7-6 (7), 6-3 से हराया। मेदवेदेव इस बीच मांसपेशियों में ऐंठन से परेशान रहे। मेदवेदेव अगर इस मैच में जीत दर्ज कर लेते तो फिर सर्बिया के नोवाक जोकोविक को पीछे छोड़कर विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर पहुंच जाते। यह रूसी खिलाड़ी हालांकि अब नंबर दो पर ही बना रहेगा। पोलैंड के हुरकाज सेमीफाइनल में स्पेन के 14वें वरीय कार्लोस अल्काराज से भिड़ेंगे। अल्काराज ने पुरुष वर्ग के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया के गैरवरीय मिओमिर केकमानोविक को 6-7(5), 6-3, 7-6(5) से हराया।
ओसाका और स्वियातेक में होगा खिताबी मुकाबला 
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां गैरवरीयता प्राप्त ओसाका ने सेमीफाइनल में 22वीं वरीय बेलिंडा बेनसिच को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। वह आस्ट्रेलियन ओपन 2021 के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। ओसाका फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में 16वीं वरीय जेसिका पेगुला को 6-2, 7-5 से पराजित किया। स्वियातेक अगले सप्ताह जारी होने वाली रैंकिंग में संन्यास ले चुकी आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी की जगह शीर्ष पर काबिज हो जाएंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स