विम्बलडन को इस बार मिलेगी नई महिला चैम्पियन

महिला एक फाइनल एनिसिमोवा और स्वियातेक के बीच होगा

सेमीफाइनल में नम्बर-1 सबालेंका उलटफेर का शिकार

खेलपथ संवाद

लंदन। अमेरिका की 23 साल की अमांडा एनिसिमोवा और पोलैंड की इगा स्वियातेक के बीच विमबलडन टेनिस का महिला एकल का फाइनल खेला जाएगा। 30 डिग्री तापमान के बीच एनिसिमोवा ने दुनिया की नम्बर-एक बेलारूस की एरिना सबालेंका को दो घंटे 36 मिनट में 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

स्वियातेक ने बेलिंडा बेनचिच को एक घंटा 12 मिनट में 6-2, 6-0 से हराया। पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वियातेक पहली बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंची हैं। क्लेकोर्ट की विशेषज्ञ इससे पहले कभी ऑल इंग्लैंड क्लब में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ी थीं। इगा ने पहले सेट में दो बार और दूसरे सेट में 3 बार बेलिंडा की सर्विस तोड़ी।

इगा स्वियातेक ने बेनचिच पर जीत के बाद कहा, 'टेनिस मुझे लगातार चौंकाता रहता है। मुझे लगता था कि मैंने सब कुछ झेल लिया है। हालांकि, मैं युवा हूं। मुझे लगता था कि मैंने कोर्ट पर सब कुछ अनुभव कर लिया है, लेकिन मुझे घास पर अच्छा खेलने का अनुभव नहीं था। ऐसा पहली बार हुआ है।' किसी मेजर फाइनल में स्वियातेक का रिकॉर्ड 5-0 का है। यानी अब तक वह जितने भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं, जीती हैं। इनमें फ्रेंच ओपन के क्ले कोर्ट पर चार फाइनल, यूएस ओपन के हार्ड कोर्ट पर एक फाइनल शामिल हैं।

हालांकि, विम्बलडन में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इससे पहले वह विम्बलडन में सिर्फ क्वार्टर फाइनल तक पहुंच पाईं थीं। स्वियातेक को कहीं भी खिताब जीते हुए एक साल से ज्यादा बीत चुका है। पिछले साल अक्टूबर में पोलैंड की 24 वर्षीय स्वियातेक ने सबालेंका को शीर्ष रैंकिंग गंवा दी थी। इस टूर्नामेंट में उनकी वरीयता आठवीं है। शनिवार को महिला एकल का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह लगातार आठवीं बार होगा जब विम्बलडन को कोई नई महिला चैम्पियन मिलेगी।

13वीं वरीयता प्राप्त एनिसिमोवा का जन्म न्यू जर्सी में हुआ और वह फ्लोरिडा में पली-बढ़ीं। यह उनका किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में दूसरा सेमीफाइनल था। इससे पहले वह 17 साल की उम्र में 2019 फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई थीं। सबालेंका के खिलाफ दो घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले को जीतने के बाद एनिसिमोवा ने कहा, 'अभी यह सच नहीं लग रहा है। मैं कोर्ट पर काफी मेहनत कर रही थी। मुझे नहीं पता कि मैंने मैच कैसे जीत लिया।'

एनिसिमोवा ने मई 2023 में यह कहते हुए प्रोफेशनल टेनिस से ब्रेक लिया था कि वह लगभग एक साल से मानसिक स्वास्थ्य की परेशानी से जूझ रही हैं। अब 23 साल की हो चुकीं एनिसिमोवा पहले की तरह ही अच्छा खेल रही हैं। उनके तीखे ग्राउंडस्ट्रोक, खासकर बैकहैंड साइड पर, किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह मजबूत और सहज हैं। खिताबी मुकाबले में चाहे जो भी हो, अगले सप्ताह उनका पहली बार डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचना तय है।

एनिसिमोवा ने कहा, 'अगर आप मुझसे टूर्नामेंट की शुरुआत में कहते कि मैं विंबलडन के फाइनल में पहुंच जाऊंगी, तो मुझे यकीन नहीं होता। कम से कम इतनी जल्दी तो नहीं, क्योंकि मुझे वापसी किए हुए एक साल हो गया है और इस मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं है। फाइनल में पहुंचना, सच में एक अविश्वसनीय अहसास है।' सेमीफाइनल में हार से सबालेंका का सपना टूट गया। सबालेंका इस हार से सेरेना विलियम्स के बाद लगातार चार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने से चूक गईं। वह एक साल पहले कंधे में चोट के कारण विम्बलडन से चूक गई थीं। फिर पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन जीतकर उन्होंने अपनी तीसरी ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीती।

विंबलडन में खिलाड़ियों और प्रशंसकों को गुरुवार को उस समय तेज गर्मी महसूस हुई जब शीर्ष रैंकिंग वाली सबालेंका और एनिसिमवो के बीच सेमीफाइनल मैच पहले सेट में दर्शकों की अस्वस्थता के कारण दो बार रोक दिया गया। निचले तल पर बैठे दर्शकों के लिए कोई शेड नहीं था और ऐसे में दर्शकों का स्वास्थ्य बिगड़ गया। दोनों ही मौकों पर सबालेंका फैंस को पानी की बोतल और आइस पैक देती दिखीं। वह खुद भी आइस पैक को चेहरे पर लगाती नजर आईं।

पहले सेट के दौरान तापमान 88 डिग्री फॉरेनहाइट (31 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच गया था। सबालेंका ने कहा, 'मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि एक ही जगह बैठे-बैठे सूरज की लगातार तपिश आप पर पड़ रही हो। आपको पूरी तरह तैयार रहना होगा, हाइड्रेटेड रहना होगा। ऐसा हर किसी के साथ हो सकता है।' उन्होंने कहा, 'मैं अपना खेल खेल पाई, चाहे कितना भी लंबा ब्रेक क्यों न रहा हो। मुझे बस उम्मीद है कि आगे वे बेहतर महसूस करेंगे।' ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का सामना करना पड़ा था, जब तापमान 91 डिग्री फॉरेनहाइट (33 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच गया।

रिलेटेड पोस्ट्स