एमपी स्टार्स ने जीती दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता

फाइनल में एमपी हीरोज को पराजित किया
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन एवं निःशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मप्र दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता एमपी स्टार्स ने जीत ली। फाइनल में उसने एमपी हीरोज को पराजित किया।
एमपी हीरोज ने पहले खेलते हुए एमपी स्टार्स को 114 रन का लक्ष्य दिया। आखिरी बॉल तक चले कांटे के मुकाबले में एमपी स्टार्स की टीम ने आखिरी बॉल पर विजयी चौका मारकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की।
महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज के हरे-भरे क्रिकेट मैदान पर जोरदार मुकाबला देखने को मिला। मप्र दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि  मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम देवेन्द्र तोमर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। समापन अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह एवं ट्रोपोलाइट प्राइवेट लिमिटेड के एचआर हेड आलोक उपाध्याय भी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत सचिव संजय सिंह तोमर एवं सहसचिव उमेश गुप्ता, राजीव दुबे द्वारा किया गया। सभी अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को चमचमाती ट्राफी प्रदान की गई इसके साथ ही दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट राजगढ़ के सचिन सिसोदिया, बेस्ट बॉलर राजेश गुर्जर, बेस्ट बैट्समैन आकाश यादव एवं बेस्ट फील्डर सचिन सिसोदिया रहे।
फायनल मैच में एमपी हीरोस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी हीरोज की टीम ने 113 रन बनाए। जिसमें विजय यादव ने 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली एवं कप्तान प्रतीक द्विवेदी ने 20 रन की पारी खेली। इसके जवाब में मध्य प्रदेश स्टार्स की टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर विजयी चौका मारकर लक्ष्य हासिल किया। जिसमें कप्तान सचिन सिसोदिया ने 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैन ऑफ द मैच कप्तान सचिन सिसोदिया रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स