आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों में करेंगे मददः विनायक शुक्ला

डबरा की बेटियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
खेलपथ संवाद
डबरा (ग्वालियर)।
अपराजिता कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप डबरा में 10 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। शिविर का समापन शुक्रवार 25 मार्च को स्मार्ट हेल्थ क्लब हाउस धर्मशाला में किया गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विनायक शुक्ला थाना प्रभारी डबरा ने कहा कि बेटियों के आत्मरक्षा शिविर और लगाए जाएंगे तथा पुलिस विभाग ऐसे शिविरों में पूरी मदद करेगा। समापन अवसर पर कराटे ट्रेनर महिमा माझी, श्याम सोनी एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक मुकेश बाथम उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने बालिकाओं को 10 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर हासिल करने को बहुत उपयोगी बताया तथा कहा कि ऐसे ही प्रशिक्षण शिविर आगे भी लगाए जाएंगे। पुलिस विभाग की ओर से जो भी आवश्यक सहायता होगी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा 10 दिन की ट्रेनिंग के दौरान सीखे गए आत्मकौशल को प्रदर्शित किया गया। उपस्थित समस्त बालिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा कॉल पार वितरित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा रजत पदक विजेता बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉली परमार, प्रियंका दुबे, गौरी दुबे, भारती जाटव, सोनम, लोकपाल जाटव, अनुज पचौरी, राहुल बघेल आदि उपस्थित रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स