मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के निशानेबाजों ने शॉटगन में जीते तीन पदक

64वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
भोपाल।
मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 64वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण सहित तीन पदकों पर कब्जा जमाया है। सीनियर महिला टीम ने स्वर्ण, प्रगति दुबे ने सीनियर महिला व्यक्तिगत में रजत और स्कीट जूनियर मेन टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है। चैम्पियनशिप पटियाला में 22 नवंबर से 14 दिसम्बर तक आयोजित है।
मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रायफल एवं शॉटगन के पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। ट्रैप सीनियर महिला टीम ने स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टीम में अकादमी की प्रगति दुबे, मनीषा कीर और नीरू शामिल रहीं वहीं, ट्रैप सीनियर महिला व्यक्तिगत वर्ग में प्रगति दुबे ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। स्कीट जूनियर टीम ने कांस्य पदक जीता। इस टीम में रितुराज बुंदेला, अर्जुन ठाकुर, अर्जित सिंह यादव शामिल रहे। मध्य प्रदेश टीम के खिलाड़ी शूटिंग अकादमी के मुख्य कोच मनशेर सिंह और सहायक कोच इंद्रजीत सिकदार के मार्गदर्शन में भाग ले रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स