ग्वालियर की बेटियां इंदौर में होने वाली खो-खो प्रतियोगिता में दिखाएंगी दम
राज्यस्तरीय ओपन बालिका प्रतियोगिता के लिए हुआ टीम का चयन
खेलपथ प्रतिनिधि
ग्वालियर। चार से पांच दिसम्बर तक इंदौर में होने वाली राज्यस्तरीय ओपन बालिका खो-खो प्रतियोगिता के लिए ग्वालियर जिले की टीम का चयन कर लिया गया है। जिला खो-खो संघ ग्वालियर के सचिव अशोक चव्हाण ने यह जानकारी दी है। ग्वालियर की टीम तीन दिसम्बर को इंदौर के लिए रवाना होगी।
खो-खो खेल के लिए पूरी तरह समर्पित अशोक चव्हाण ने बताया कि चार से पांच दिसम्बर तक इंदौर में होने वाली राज्यस्तरीय ओपन बालिका खो-खो प्रतियोगिता के लिए ग्वालियर जिले की टीम में कुमारी सिम्मी भार्गव, रितु शर्मा, प्रिया, काजल शर्मा, सुमन, प्रीति बघेल, शिवानी वर्मा, वैष्णवी शर्मा, प्रियंका, शिवानी कुशवाहा, चित्रांश सोनी, रिंकी वर्मा. निकिता बरेली को शामिल किया गया है। अशोक चव्हाण को भरोसा है कि ग्वालियर की टीम इंदौर में जोरदार प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित करेगी। खेलप्रेमियों ने ग्वालियर जिले की बेटियों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं।