कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की चयन ट्रायल कल

चयनित एथलीट बस्ती में दिखाएंगे जौहर

खेलपथ संवाद

कानपुर। हर उम्र में इंसान स्वस्थ और फिट रहे इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे देश में भी मास्टर्स एथलेटिक्स का चलन गति पकड़ रहा है। कई उम्रदराज भारतीय एथलीट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को अब तक गौरवान्वित कर चुके हैं। कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के एथलीटों को खेलों का प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए कल गुरुवार को आरमारीन स्टेडियम अरमापुर में एथलीटों की चयन ट्रायल करने जा रहा है।

कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की संयुक्त सचिव मनीषा शुक्ला का कहना है कि गुरुवार को आरमारीन स्टेडियम अरमापुर में एथलीटों की चयन ट्रायल ली जाएगी। इस चयन ट्रायल में 100 मीटर, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लम्बीकूद के एथलीटों का कौशल देखकर उनका चयन किया जाएगा। 100 मीटर दौड़ में दो वर्गों में चयन ट्रायल होगी। इसमें 30 साल तक और इससे अधिक उम्र के खिलाड़ी शिरकत कर सकते हैं।

गोला और चक्का फेंक में महिला तथा पुरुष एथलीटों की ट्रायल ली जाएगी जबकि 800 मीटर दौड़ और लम्बीकूद में सिर्फ पुरुष एथलीट ही ट्रायल दे सकते हैं। संयुक्त सचिव मनीषा शुक्ला का कहना है कानपुर के चयनित एथलीट (महिला-पुरुष) नौ व 10 दिसम्बर को बस्ती के शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कानपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जो भी एथलीट राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करना चाहते हैं वह दो दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे आरमारीन स्टेडियम अरमापुर पहुंच कर अपनी ट्रायल दे सकते हैं।        

रिलेटेड पोस्ट्स