ओलम्पियन ऐश्वर्य एवं अविनाश ने स्वर्ण पदक पर साधे निशाने

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप
भोपाल।
मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के शूटरों का 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है। अकादमी के स्टार ओलम्पियन ऐश्वर्य एवं अविनाश ने स्वर्ण पदक पर निशाने लगाए। ऐश्वर्य एवं अविनाश ने तीन-तीन स्वर्ण पदक व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में अभी तक जीते हैं। ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने सीनियर मेन्स इवेन्ट में कांस्य पदक अर्जित किया वहीं जूनियर व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक अर्जित किए। 
ऐश्वर्य ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर में स्वर्ण और 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन मेन में कांस्य पदक जीता वहीं, मप्र के अविनाश ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव ट्रायबल एंड वेलफेयर मप्र पल्लवी जैन गोविल, कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसटीएफ एडीजी विपिन माहेश्वरी, एडीजी विजय कटारिया, संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता के आतिथ्य में विजेता खिलाड़ियों को स्पर्धा के पुरस्कार वितरित किए। भारतीय रायफल संघ के संयुक्त महासचिव पवन कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण के उपरांत संचालक खेल और युवा रवि कुमार गुप्ता ने समस्त अतिथियों को विभाग की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट किए।
बिसनखेड़ी स्थित मप्र शूटिंग अकादमी की रेंज पर 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर वर्ग में ऐश्वर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीलिंग में 152.3, प्रोन में 306.8 और स्टेंडिंग में 459.6 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं मप्र अकादमी के अविनाश ने नीलिंग में 153.2, प्रोन में 306.5 और स्टेंडिंग में 455.2 अंक अर्जित करते हुए रजत पदक झोली में डाला। हिमाचल प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह बंशतु ने नीलिंग में 149.1, प्रोन में 301.4 और स्टेंडिंग में 455.2 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन पुरूष में नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने नीलिंग में 150.1, प्रोन में 303.1 और स्टेंडिंग में 455.7 का श्रेष्ठ स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नौसेना के ही नीरज कुमार ने नीलिंग में 153.3, प्रोन में 307.2 और स्टेंडिंग में 455.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता। मप्र शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य ने नीलिंग में 150.1, प्रोन में 303.8 और स्टेंडिंग में 444.4 अंक हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसी वर्ग में तीन बार के ओलंपियन संजीव राजपूत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वे ओवरऑल पांचवें स्थान पर रहे।
50 मीटर थ्री पोजीशन पुरूष टीम इवेंट में मप्र के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, गोल्डी गुर्जर और हर्षित बिंजवा की टीम ने 3516.0 अंकों के साथ स्वर्ण जीता। स्पर्धा का रजत नौसेना और कांस्य हरियाणा ने अपने नाम किया। 50 मीटर थ्री पोजीशन जूनियर पुरूष टीम इवेंट में मप्र के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अविनाश यादव और याकूब सिद्दिकी की टीम ने 3483.0 अंकों के साथ स्वर्ण जीता। वहीं, राजस्थान ने रजत और पंजाब ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 50 मीटर थ्री पोजीशन पुरूष सिविलियन टीम इवेंट में मप्र के गोल्डी गुर्जर, हर्षित बिंजवा और अविनाश यादव ने 3491.0 अंकों के साथ स्वर्ण जीता। पंजाब ने रजत और केरल ने कांस्य पदक अपने नाम किए। 50 मीटर थ्री पोजीशन जूनियर पुरूष सिविलियन टीम इवेंट में पंजाब ने स्वर्ण, राजस्थान ने रजत और मप्र ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

रिलेटेड पोस्ट्स