आर.पी. सिंह की प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी से शिकायत
क्रीड़ाधिकारी कन्नौज योगेन्द्र पाल सिंह ने लिखा- खेल निदेशक ने मुझे गलत जांच में फंसाया
खेलपथ संवाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के ही जॉनी दुश्मन नहीं हैं बल्कि वह क्रीड़ाधिकारियों पर भी अपनी हनक दिखाने से नहीं चूकते। खेल निदेशक आर.पी. सिंह की शिकायत अब कन्नौज के जिला क्रीड़ाधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी से की है। शिकायती पत्र में क्रीड़ाधिकारी ने लिखा है कि डॉ. आर.पी. सिंह ने मुझे सवा दो साल (19-12-2017 से 12-02-2020) तक गलत जांच में फंसाए रखा। मेरा निलम्बन कर दिया गया जिससे मुझे जो दो इंक्रीमेंट मिलने थे वह नहीं मिले।
दरअसल, खेल निदेशक ने योगेन्द्र पाल सिंह पर सैफई छात्रावास के मैस में गोलमाल करने तथा सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य के तौर पर उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे, जोकि जांच के बाद निराधार साबित हुए। क्रीड़ाधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी से पूरे मामले की जांच कर आर.पी. सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने स्वीकार किया कि योगेन्द्र पाल का शिकायती पत्र मिला है और इस मामले में खेल निदेशक से जवाब मांगा गया है।