प्रतिभा,
जुड़वां विजयवीर और उदयवीर ने हासिल किया पहला-दूसरा स्थान
नयी दिल्ली। जुड़वां भाई विजयवीर और उदयवीर सिंधू ने यहां 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप स्पर्धाओं में जूनियर पुरूष 25 पिस्टल स्पर्धा में पहला-दूसरा स्थान हासिल किया जिससे पंजाब पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।
विजयवीर ने शनिवार को यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 587 के शॉट (कुल अंक) से उदयवीर को पीछे छोड़ा। हरियाणा के शिव नरवाल 582 अंक से तीसरे स्थान पर रहे। पंजाब ने इसी स्पर्धा की टीम प्रतियोगिता का भी स्वर्ण पदक हासिल किया जिसमें राजकंवर सिंह संधू (577), फतेहजीत (571) और अमनप्रीत सिंह (569) ने मिलकर 1717 का स्कोर बनाकर हरियाणा (1715) को पीछे छोड़ा। दिल्ली ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।