ग्रीन पार्क की नई बिल्डिंग में हुआ पैसे का खेल
डीएम विशाख जी अय्यर ने दिए जांच के आदेश
खेलपथ संवाद
कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 33.57 करोड़ रुपये से बनी नई बिल्डिंग में कई गड़बड़ियों के बाद डीएम विशाख जी अय्यर ने जांच का आदेश दे दिये हैं। 12 नवम्बर को जारी जांच आदेश में कहा गया है कि सीढ़ियों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं है।
पैवेलियन की सीवर लाइन जाम है और उसे मुख्य सीवर लाइन से जोड़ा नहीं गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि काम की गुणवत्ता जांचे बिना ही हैंडओवर की प्रक्रिया करा ली गई है। सीडीओ और एसडीएम (सदर) की कमेटी एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाएं। रविवार को सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार ने जांच की। उनके आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बिल्डिंग की पड़ताल कर रहे हैं।
साल 2019 में हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रीन पार्क की नई प्लेयर्स पैवेलियन में बीते दिनों डीएम के निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। बिल्डिंग की सीवेज लाइन को मुख्य सीवेज लाइन से अब जोड़ा गया है। बेसमेंट में भी सीवेज रिसाव की शिकायतें हैं। वहां पानी भी भर रहा है। लगातार शिकायतों के बाद डीएम ने जांच कमेटी बनाई है। मैच रेफरी और थर्ड अम्पायर के लिए जरूरी पोटा केबिन का विस्तार किया गया है। ये दोनों केबिन बिल्डिंग के दोनों छोरों पर मैदान की तरफ बने हैं।
वहीं बिल्डिंग बनाने वाली कम्पनी एमएचपीएल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष अग्रवाल ने दावा किया है कि बिल्डिंग की सारी समस्याएं रखरखाव की हैं। हैंडओवर की प्रक्रिया में दो बार निरीक्षण किया गया है। रखरखाव न करने की अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए उप-निदेशक मुद्रिका पाठक और खेल विभाग द्वारा मुद्दे को भटकाया जा रहा है, ताकि मुफ्त में कम्पनी बार-बार रखरखाव करे।
आवास-विकास परिषद के परियोजना प्रबंधक निखिल माहेश्वरी के अनुसार, कैंपस की मौजूदा लाइनों का रखरखाव होने के कारण बैकफ्लो हुआ। समस्या नई बिल्डिंग में भी आई। समस्या खत्म करने के लिए ट्रंक लाइन से जोड़ा गया। बेसमेंट में पानी भरने की वजह भी बैकफ्लो के कारण हुई। अलग कनेक्शन के बाद समस्या नहीं है।
भारत न्यूजीलैंड के बीच 25 नवम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। मैच के लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी 19 नवम्बर को कानपुर पहुंच जाएंगे वहीं कुछ खिलाड़ी 24 नवंबर को आएंगे। मैदान और पिच को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है।