13 साल की अनाहत सिंह ने जीते लगातार दो स्क्वॉश खिताब

संजय गुप्ता मेमोरियल टूर्नामेंट
खेलपथ संवाद
प्रयागराज।
दिल्ली की 13 साल की स्कूल गर्ल अनाहत सिंह ने भारतीय स्क्वॉश एंड रैकेट्स फेडरेशन (एसआरएफआई) के लगातार दो खिताब जीते। 13 साल की स्कूल गर्ल अनाहत सिंह इलाहाबाद में हुए संजय गुप्ता मेमोरियल टूर्नामेंट के दोनों वर्गों में चैम्पियन बनी।
इस बेटी ने फाइनल में उत्तराखंड की उन्नति त्रिपाठी को 3-0 से और महिला वर्ग में महाराष्ट्र की सुनीता पटेल को पराजित किया। इससे पहले भारत की शीर्ष खिलाड़ी ने कोलकाता में बंगाल ओपन में भी दोहरी ट्रॉफी जीती थी। अनाहत ने राजस्थान की यशी जैन को 3-0 से मात देकर अंडर-15 का खिताब जीता। इसके बाद तमिलनाडु की राथिका सीलान को 3-1 से मात देकर महिलाओं के वर्ग में चैम्पियन बनीं।
अनाहत 40 से ज्यादा खिताब राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी हैं जिसमें दो बार की राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी शामिल हैं, 06 अंतरराष्ट्रीय खिताब भी जीत चुकी हैं। इसमें यूरोपियन जूनियर ओपन और डच जूनियर ओपन 2019 शामिल हैं। जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं, 6 साल की उम्र में बैडमिंटन से की थी शुरुआत, दो साल बाद पकड़ लिया स्क्वॉश का रैकेट। 2020 में अंडर-13 वर्ग में यूरोप, एशिया और भारत की नंबर एक खिलाड़ी बनीं। एक साथ तीन अलग-अलग क्षेत्रों में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।

रिलेटेड पोस्ट्स