निर्भय लक्ष्य सोसाइटी के बच्चों ने कबड्डी में मचाया धमाल

खेलपथ संवाद

इलाहाबाद। प्रयागराज जमुनापार के निबी गांव में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में निर्भय लक्ष्य सोसाइटी के बच्चों ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। सभी बच्चों ने उम्र में कम होने के बावजूद अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलप्रेमियों की वाहवाही लूटी।

गौरतलब है कि निर्भय लक्ष्य सोसाइटी गांव-गांव जाकर बच्चों में खेलों की ललक पैदा कर रही है। इतना ही नहीं बच्चों को खेलों का प्लेटफार्म भी मुहैया करा रही है। इसी कड़ी में जमुनापार के निबी गांव में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में यहां के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी खेलप्रेमियों की वाहवाही लूटी।

इन बच्चों को निर्भय लक्ष्य सोसायटी के अध्यक्ष अरुप पाण्डेय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जागृति गुप्ता (एन.आई.एस.कोच) ने प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बाहर निकाल उन्हें तैयार किया था और कबड्डी प्रतियोगिता में उतार कर निर्भय लक्ष्य सोसाइटी के प्रोजेक्ट मिशन गोल्ड मेडल को और आगे बढ़ाने का प्रयास किया।  निर्भय लक्ष्य सोसाइटी की तरफ से इन सभी बच्चों को कबड्डी की किट भेंट की गई। दरअसल प्रयागराज को खेलों में आगे लाने के लिए निर्भय लक्ष्य सोसायटी जैसे प्रयास करने की जरूरत है।

        

 

रिलेटेड पोस्ट्स