उंगली उठाने की बजाय टीम के साथ खड़े हों क्रिकेटप्रेमीः सुनील गावस्कर

एक हार का मतलब भारतीय टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना नहीं
(लिटिल मास्टर की कलम से)

सुबह उठने के बाद मैंने जैसे ही पर्दे हटाए तो मैंने सूरज को अपनी पूरे तेज के साथ चमक बिखेरते देखा। एक बार फिर गहरे अंधेरे के बाद सूरज की उजली किरण नजर आई। भारतीय टीम को यही बात याद रखनी होगी, फिर भले ही टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों एकतरफा हार का सामना करना पड़ा हो। विराट कोहली की असाधारण उपलब्धियों के बावजूद अब उनके साथ करीब 30 साल में विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों हारने वाला पहला भारतीय कप्तान बनने का अनचाहा तमगा जुड़ गया है।
विराट कोहली ने साफ कर दिया कि ये भारत का दिन नहीं था और अब टीम इस मैच से सबक सीखेगी और आगे बढ़ेगी। जी हां, भारत अब भी आईसीसी विश्व कप जीत सकता है क्योंकि एक हार का ये मतलब नहीं है कि टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। महान टीमें खुद को जमीन से उठा लेती हैं और भारतीय टीम ऐसा करने में सक्षम है। इसीलिए ये अहम है कि पाकिस्तान से मिली हार के लिए दूसरे खिलाड़ियों पर उंगली उठाने की बजाय टीम के साथ खड़ा हुआ जाए।
शाहीन शाह अफरीदी ने अपने शुरुआती स्पैल की धमाकेदार शुरुआत की और दोनों ओपनर रोहित शर्मा व केएल राहुल को आउट कर दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव खराब शाट खेलकर आउट हुए और महम्मद रिजवान ने उनका जबरदस्त कैच पकड़ा, जिन्होंने बाद में कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को बिना विकेट खोए जीत दिला दी। ये ऐसी जीत थी जो टीम को ये विश्वास देगी कि वो बेहद मजबूत दल है। पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड का सामना करना है। बेशक दर्शकों के लिए ये मैच इतना बड़ा न हो लेकिन पाकिस्तान को इस मुकाबले को उतनी ही शिद्दत से खेलना होगा जैसा खेल उसने भारत के खिलाफ दिखाया। न्यूजीलैंड की टीम छिपी रुस्तम है और विरोधी टीमों को चौंकाने की काबिलियत रखती है।
एक अन्य मैच में अपने शुरुआती मैच गंवाने वाली दो टीमों दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमें अंक तालिका में खाता खोलने के इरादे से मैदान पर कदम रखेंगी। दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए मैच को अंतिम ओवर तक पहुंचा दिया था, जिससे इस टीम की फाइटिंग स्पिरिट का पता चलता है।
वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पहले मैच में साधारण प्रदर्शन किया और उन्हें धमाकेदार वापसी के लिए बड़ा प्रयास करना होगा। विंडीज टीम में इस प्रारूप के कुछ बेहद जबरदस्त खिलाड़ी हैं जो असंभव परिस्थितियों से वापसी करने में सक्षम हैं। अब जबकि बहुप्रतीक्षित मुकाबला खत्म हो चुका है तो आइसीसी विश्व कप सामान्य तरीके से आगे बढ़ सकता है और प्रशंसक उपमहाद्वीप के अलावा कुछ और शानदार खिलाडि़यों का प्रदर्शन देख सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स