हरदोई के पॉवरलिफ्टरों ने जीते पांच पदक

राज्यस्तरीय पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में लहराया परचम

खेलपथ संवाद

हरदोई। अलीगढ़ जिले के अतरौली नगर में संचालित लालाराम श्रीदेवी महाविद्यालय में हुई तीन दिवसीय राज्यस्तरीय पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हरदोई के पॉवरलिफ्टरों ने दो गोल्ड, दो सिल्वर तथा एक कांस्य पदक सहित कुल पांच पदक जीतकर अपने जिले को गौरवान्वित किया। हरदोई जिले के खेलप्रेमियों ने प्रशिक्षक पूनम तिवारी और खिलाड़ियों को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनका स्वागत किया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में अलीगढ़ के अतरौली नगर में 17 से 19 अक्टूबर तक राज्यस्तरीय पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षक पूनम तिवारी के नेतृत्व में हरदोई के पॉवरलिफ्टरों ने दो गोल्ड, दो सिल्वर तथा एक ब्रांज मेडल जीतकर जिले को गौरवान्वित किया।

इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पलक सिंह ने (47 किलोग्राम भारवर्ग, सब-जूनियर) में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पलक ने बेंच में 40 किलोग्राम, स्काइट में 65 किलोग्राम तथा डेड में 80 किलोग्राम सहित कुल 185 किलोग्राम वजन उठाते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। बालिका वर्ग में ही वंदना ने (52 किलोग्राम  भारवर्ग, सब-जूनियर) भी स्वर्ण पदक जीता। वंदना ने (बेंच-27.5 किलोग्राम, स्काइट-37 किलोग्राम, डेड-65 किलोग्राम) कुल 129.5 किलोग्राम वजन उठाया।

सनोवर ने (52 किलोग्राम भारवर्ग, जूनियर) रजत पदक जीता। सनोवर ने (बेंच-25 किलोग्राम, स्काइट-30 किलोग्राम, डेड-45 किलो) कुल 100 किलोग्राम वजन उठाया। आंचल सिंह (63 किलोग्राम भारवर्ग,जूनियर) ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने (बेंच-27.5 किलोग्राम,स्काइट- 42.5 किलोग्राम, डेड-75 किलोग्राम) कुल 145 किलोग्राम वजन उठाया। बालक वर्ग की जूनियर स्पर्धा में प्रणव मिश्रा ने रजत पदक जीता। प्रणव ने (बेंच-105 किलोग्राम, स्काइट-135 किलोग्राम, डेड-180 किलोग्राम) कुल  420 किलोग्राम वजन उठाया।

गृह जनपद में लौटने पर प्रशिक्षक पूनम तिवारी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गोविंद, विजय, धर्मवीर, धर्मेंद्र, पूनम‌ कश्यप, वैभव सिंह, नितिन सिंह आदि ने विजेता खिलाड़ियों का शंकर व्यायामशाला में‌ स्वागत और अभिनन्दन किया। समस्त पदक विजेता खिलाड़ी पूनम तिवारी की देख-रेख में शंकर व्यायामशाला में‌ प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स