विद्यासागर स्कूल में बनेगी युवराज सिंह की अकादमी

युवराज की देश में चल रही हैं 17 अकादमी 
खेलपथ संवाद
फरीदाबाद।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की यूवी कैन के साथ करार किया है। इसके तहत युवराज सिंह के मार्गदर्शन में घरौंडा स्थित विद्यालय में क्रिकेट अकादमी संचालित की जाएगी। युवराज सिंह अकादमी में रणजी ट्राफी स्तर तक खेले खिलाड़ियों को बतौर कोच नियुक्त करेंगे।
वह खुद भी समय-समय पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। दीपक यादव ने बताया कि वह युवराज सिंह से मिलने के लिए गुरुग्राम स्थित आवास पर गए थे। वहां युवराज की मां शबनम सिंह से भी मुलाकात की। यह औद्योगिक नगरी में युवराज सिंह की पहली अकादमी होगी। देश के विभिन्न हिस्सों में युवराज की 17 अकादमी चल रही हैं। उन्हें क्रिकेट से संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान उन्होंने हस्ताक्षर किया हुआ एक बैट दिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स