दिल्ली की तरनजीत फिर बनी फर्राटा चैम्पियन

अंडर-23 नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

100 और 200 मीटर दौड़ में स्वर्णिम सफलता

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली देश की उभरती एथलीट तरनजीत कौर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 100 और 200 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुई प्रथम राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तरनजीत कौर 200 मीटर दौड़ अपने सर्वश्रेष्ठ समय के साथ जीतने में सफल रही। 100 और 200 मीटर दौड़ों में तरनजीत की प्रबल प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक की टी. धनेश्वरी कोई खास चुनौती नहीं दे सकीं।

इससे पहले इसी महीने तेलंगाना के वारंगल में हुई सीनियर ओपेन नेशनल में छत्रसाल स्टेडियम में अपनी प्रशिक्षक सुनीता राय से प्रशिक्षण हासिल करने वाली तरनजीत कौर ने 100 मीटर में स्वर्ण तो 200 मीटर दौड़ में चांदी का तमगा जीता था। नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 27 से 29 सितम्बर तक चली प्रथम राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तरनजीत ने 100 मीटर दौड़ 11.54 सेकेंड तो 200 मीटर दौड़ अपने सर्वश्रेष्ठ समय 23.57 सेकेंड के साथ जीतकर एक नया अध्याय लिखा।

तरनजीत कौर की यह सफलता कोई तुक्का नहीं है क्योंकि यह बेटी लगातार 100 और 200 मीटर दौड़ों में सफलता हासिल कर रही है। 100 मीटर फर्राटा दौड़ में तरनजीत कौर को कर्नाटक की टी. धनेश्वरी (11.66 सेकेंड) से कुछ खास चुनौती नहीं मिली। 100 मीटर दौड़ में तेलंगाना की नित्या गंधे 11.90 सेकेंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में तरनजीत कौर ने नया अध्याय लिखा। तरनजीत ने 200 मीटर दौड़ अपने सर्वश्रेष्ठ समय 23.57 सेकेंड के साथ जीती। 200 मीटर दौड़ में भी कर्नाटक की टी. धनेश्वरी (23.73 सेकेंड) दूसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर का कांस्य पदक केरल की ऐंसी सोइन के नाम रहा।

तरनजीत कौर के इस प्रदर्शन पर प्रशिक्षक सुनीता राय का कहना है कि यह सफलता प्रशंसनीय है क्योंकि उसने 200 मीटर में अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला है। प्रशिक्षक सुनीता राय कहती हैं कि हर सफलता सुकून देती है लेकिन जब तक तरनजीत देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर लेती तब तक उन्हें खास खुशी नहीं है। मैं चाहती हूं कि तरनजीत न केवल देश का प्रतिनिधित्व करे बल्कि मादरेवतन का मान भी बढ़ाए। तरनजीत ने खेलपथ से बातचीत में कहा कि वह लगातार मेहनत कर रही है, समय भी सुधर रहा है लेकिन उसका एकमात्र लक्ष्य 100 और 200 मीटर दौड़ों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीतना है।      

 

रिलेटेड पोस्ट्स