चक दे गर्ल्स को भास्कर का सलाम

दैनिक भास्कर समूह ने महिला हॉकी टीम को किया सम्मानित
खिलाड़ी बेटियों को 26 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की
खेलपथ संवाद
गाजियाबाद।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलम्पिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। 41 साल में पहली बार भारतीय महिला टीम ओलम्पिक के सेमीफाइनल में पहुंची। टीम को भले ही मेडल जीतने में कामयाबी नहीं मिली, लेकिन खिलाड़ियों ने अपने हौसले, जज्बे और आखिर तक हार न मानने की जिद से देश और दुनिया का दिल जरूर जीत लिया।
दैनिक भास्कर समूह ने बेहतरीन खेल दिखाने वाली देश की बेटियों को सम्मानित किया। भास्कर के डिप्टी एमडी पवन अग्रवाल ने रविवार को एनसीआर के गाजियाबाद में मौजूद सीआईएसएफ कैम्पस में आयोजित समारोह में महिला टीम को 26 लाख रुपए देकर प्रोत्साहित किया और भविष्य में और भी शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
महिला टीम की खिलाड़ियों ने भास्कर से बातचीत करते हुए ओलम्पिक के सफर और करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में कई दिलचस्प बातें साझा कीं। खिलाड़ियों ने बताया कि हर किसी को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला सबसे ज्यादा चुनौती भरा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से पहले आयरलैंड के खिलाफ हुआ मैच टीम के लिए सबसे अहम था। वह मैच टीम के लिए करो या मरो जैसा था और उसमें जीत हासिल करने के बाद ही टीम नॉकआउट राउंड में पहुंची।
कप्तान रानी सहित तमाम खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है उनके प्रदर्शन से देश में लड़कियां बड़ी संख्या में खेल की ओर रुख करेंगी। रानी ने कहा कि देशवासियों ने सुबह 6 बजे उठकर टीम का मैच देखा। मेडल न जीतने के बावजूद देश वापसी पर जैसा प्यार और सपोर्ट मिला उससे वे आगे और भी अच्छे नतीजे हासिल करने की कोशिश करेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स