दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा ने दिया ग्रैंड रिसेप्शन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पहुंचीं जानी-मानी हस्तियां
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। नीरज चोपड़ा ने 25 जनवरी 2025 को गुपचुप तरीके से हरियाणा के लारसौली में जन्मीं हिमानी मोर के साथ हिमाचल प्रदेश में शादी रचाई थी। उनके शादी समारोह में कुछ करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। खुद नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी। अब शादी के करीब 11 महीने के बाद इस ओलम्पिक स्टार ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया है। इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री मोदी समेत देश की जानी-मानी हस्तियां और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
बीते गुरुवार को करनाल में हुए रिसेप्शन में कई हस्तियों ने शिरकत की तो शानिवार को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन हुआ। इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 10 मिनट तक रूके। उन्होंने इस दौरान परिवार के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं।
गुरुवार को हुए रिसेप्शन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने भी शिरकत किया था। उन्होंने स्टेज पर पहुंचकर कपल को आशीर्वाद दिया। दोनों पार्टियों के लिए कपल ने दो अलग-अलग आउटफिट पहने थे। नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम हिमानी मोर है जोकि एक टेनिस प्लेयर रही हैं।
