टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की एजीएम में हिस्सा लेंगे मुकेश बाथम
मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय आयोजन देने का आग्रह होगा
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की पुणे में होने जा रही एजीएम में ग्वालियर जिले के डबरा निवासी मुकेश बाथम भी शिरकत करेंगे। बैठक में हिस्सा लेने मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव मुकेश बाथम एवं उपाध्यक्ष प्रदीप केशरवानी पुणे रवाना हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन सचिव मुकेश बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि टेनिस वॉलीबॉल खेल को भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता मिलने के बाद टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पुणे महाराष्ट्र में 12 सितम्बर को एजीएम होने जा रही है। इस बैठक में टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त 29 राज्यों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के सुचारु संचालन पर चर्चा की जाएगी। मुकेश बाथम ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को टेनिस वॉलीबॉल खेल के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों के हित की बात बैठक में रखी जाएगी एवं मध्य प्रदेश में टेनिस वॉलीबॉल खेल के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय आयोजन देने का आग्रह किया जाएगा। प्रतियोगिताएं होने से मध्य प्रदेश के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
मध्य प्रदेश में टेनिस वॉलीबॉल खेल का स्तर बढ़ता देखकर खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों में अच्छा खासा उत्साह है। मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल के बालक एवं बालिका खिलाड़ी पिछले चार वर्षों से चाहे स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता हो, चाहे टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो, मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए प्रदेश को गौरवान्वित किया है।